शायद साउथ-एशिया मे सरकारों/शासकों को झटके देने का सीजन चल रहा है। इधर वामपंथी मनमोहन सरकार को झटके देने की कोशिश कर रहे है, उधर सीमा पार बेचारे मुशर्रफ़ की मुसीबते है कि कम होने का नाम नही ले रही। चौधरी साहब के बाद लाल मस्जिद का मसला कुछ शान्त हुआ ही था कि अमरीका ने मांग रख दी, बेनजीर से मांडवली करो। अब गुपचुप बेनज़ीर से मुलाकात करके सौदा पटाया, लेकिन उधर मियां नवाज शरीफ़ भी बमक गए। बोले हम भी लौटेंगे, काहे? अरे भाई बेनजीर को सत्ता सुख अकेले थोड़े ही भोगने देंगे। चुनावों मे भी कड़ी टक्कर देंगे। मियां साहब से निबटने के लिए मुशर्रफ़ के बन्दो के पुराने एग्रीमेन्ट का हवाला दिया तो सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि मियां साहब वतन वापसी कर सकते है। मुशर्रफ़ को अब अपनी साख बचाना मुश्किल दिखता है। झटको पर झटके लग रहे है।
झटके अकेले मुशर्रफ़ को लगे हो ऐसा नही है, नेपाल की राजशाही को हर रोज कुछ ना कुछ नया झटका सहना पड़ रहा है, लेटेस्ट है कि उनके सात महलों का राष्ट्रीयकरण होगा, माने कि राजा महेन्द्र के हाथ से यह महल भी जाते रहे। वैसे ही लोकतन्त्र के नाम पर राजशाही के खिलाफ़ नए नए फरमान आते जा रहे है।
अब फरमान अकेले नेपाल मे जारी हो रहे है ऐसा नही, भारत मे भी सरकार के सहयोगी, वामपंथी पार्टियों ने सरकार को फरमान जारी किया है कि आणुविक डील पर रोक लगाओ, नही तो हम सरकार के नीचे से लाल कालीन खींच लेंगे। तो इसका मतलब यही हुआ ना, सत्तासीन लोगों के लिए तो झटके का सीजन हुआ ना। अभी तक के उनके रुख से तो यही दिखता है ये कोरी धमकी है, वे जानते है कि इस बार अगर सरकार से समर्थन वापस लिया तो बैठे बिठाए, लादे गए चुनाव में, कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलवा देंगे। उसके बाद वामपंथियों को कैसे ट्रीट किया जाएगा वे अच्छी तरह से जानते है। चुनाव का सामना करने की कुव्वत ना बीजेपी मे है और ना वामपंथियो मे, अलबत्ता कांग्रेस अभी कुछ अच्छी स्थिति मे दिख रही है। बीजेपी के पास तो कोई मुद्दा ही नही है, बेचारे करे भी तो क्या करें। राज्यों मे इकाइया आपस मे ही गुत्थमगुत्था है, पहले आपस मे निबट ले, विरोधियों से तो बाद मे लड़ेंगे। कुछ मिलाकर स्थिति विचित्र है, परेशान है तो कमल भाई जैसे निवेशक जो रोज शेयर मार्केट के झटकों को देखकर परेशान है। यदि आप को भी झटके लगे तो टेन्शन मत लीजिएगा, यकीन मानिए झटकों का सीजन चल रहा है।
आपका क्या कहना है इस बारे में।
चलते चलते : एक नेताजी से एक पत्रकार ने पूछा कि आपके विरोधी ने फिर कुछ गंध की है, आपका नाम ले ले कर पंगे लिए है, नेताजी की बहुत शान्त प्रतिक्रिया थी ” उ का है कि भैंस अगर टांग उठाएगी तो गोबर ही तो देगी ना, इसलिए तनिक भी चिन्ता ना करो।”
Leave a Reply