स्वागत है जेड गुडी का

ब्रिटेन के टीवी फोर के बहुचर्चित शो ‘बिग ब्रदर‘ की विवादास्पद जेड गुडी भारत पहुँच गयी है। क्या कहा? जेड गुडी को नही जानते? तो यहाँ पढो ना यार! jadeguddiजेड पिछले दिनो उसी शो मे बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर नस्लभेद विरोधी (कथित) टिप्पणी के कारण चर्चा मे थी। काफी रोना धोना हुआ और आखिरकार वही हुआ जो चैनेल फोर चाहता था, यानि शो सुपर हिट, यानि कि गिरती हुई टीआरपी को शिल्पा शेट्टी वाले प्रकरण ने पंख लगा दिए। चैनल की लोकप्रियता इतनी बढी की सारे रिकार्ड टूट गए। इसके साथ ही चैनल को ब्रिटेन मे रह रहे साउथ एशियन लोगों के रुप मे दर्शक वर्ग मिला सो अलग। हमे तो ये पूरा प्रपंच ही संचालित लग रहा था, सच है बाजा़र केन्द्रित दुनिया है ये, यहाँ टीआरपी के लिए सब कुछ बिकता है, लोगों के इमोशन्स भी।

खैर जेड गुडी को शिल्पा शेट्टी ने भारत आने का निमन्त्रण दिया था और भारत सरकार ने फटाफट वीजा प्रोसेस करवाया। इस तरह जेड गुडी भारत मे उतर चुकी है। भारत मे जेड गुडी का प्रोग्राम गोपनीय है, क्योंकि पता नही फिर कंही लोग उसके खिलाफ़ झंडे लेकर सड़क पर ना उतर पड़े। क्योंकि यहाँ लोग बड़े बड़े मुद्दों को दरकिनार कर छोटे छोटे मुद्दे पर ज्यादा उबाल खाते है। वैसे उम्मीद कम ही है, क्योंकि मार्च-अप्रैल के महीने मे पूरा देश क्रिकेट के महाकुम्भ की गरमी की चपेट मे होगा।

अतिथि देवो भव: के संस्कार वाले देश मे जैड गुडी का स्वागत है, उन लाखो पर्यटकों की तरह जो भारत की संस्कृति को जानने आते है। तो स्वागत है जेड गुडी, उम्मीद है यहाँ पर आप किसी भी तरह का बखेड़ा नही खड़ा करेंगी, क्योंकि ये आपको बिग ब्रदर की तरह कोई फायदा नही पहुँचाएगा। भारत घूमिए, भारतीय संस्कृति को जानिए, प्राकृतिक सुन्दरता को निहारिए और मौज करिए। उम्मीद है आप जब वापस अपने देश लौटेंगी तो भारत और भारतीयों के अच्छे अनुभव लेकर लौटेंगी।

3 responses to “स्वागत है जेड गुडी का”

  1. अनूप शुक्ला Avatar

    ये भैये जेड गुडी को भी ब्लाग लिखना सिखाओ हिंदी में फिर पूछे जायें पांच सवाल!

  2. संजय बेंगाणी Avatar

    पैसा मिले तो गुड्डी हिन्दी में भी लिखे 🙂

    आशा है, वे भारत की अच्छी छवि लेकर जाएंगी.
    साथ ही यह भी देख लेगी की ‘इंडिया’ का मतलब जंगलियों का देश नहीं है.

  3. Dr Prabhat Tandon Avatar

    होली की बहुत -2 शुभकामनायें!

    सब कुछ बिल्कुल साफ़ है यह एक सस्ती पब्लिसिटी के लिये शिल्पा ने अपने को बेच डाला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement