दम दमा दम इन्डिया

सभी साथियों को स्वतन्त्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई।

इन्टरनैट पर मटरगश्ती करते हुए, दो वीडियो पसन्द आए है, उम्मीद है आपको भी बहुत पसन्द आएंगे।

दोनो वीडिया भारत के बढते हुए कदमों पर। पहले वीडियो में भारत की तरक्की दिखाता हुआ, बैकग्राउन्ड मे आशा भोंसले जी का गया हुआ प्यारा गीत है। गीत की ताल मे ताल मिलाते हुए, मुझे उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि आप भी इस वीडियो मे खो जाएंगे।

दूसरे वीडियो मे भारत की तरक्की को बहुत अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। इस वीडियो मे विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र मे होने वाले बदलावों को दर्शाया गया है।

एक बार फिर आप सभी को हमारे ६०वें स्वतन्त्रता दिवस पर बहुत बहुत बधाई। वन्दे मातरम।

सभी वीडियो साभार : यूट्यूब

7 responses to “दम दमा दम इन्डिया”

  1. समीर लाल Avatar

    ६०वें स्वतन्त्रता दिवस पर बहुत बहुत बधाई।

  2. mamta Avatar

    स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई !!

  3. नीरज रोहिल्ला Avatar

    जीतेन्द्रजी,
    दोनो ही वीडियो बहुत अच्छे लगे । आपको स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।

  4. rachnasingh Avatar

    स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई

  5. प्रियंकर Avatar

    एक स्वस्थ-सबल-सम्पन्न और विकसित भारत गढने के संकल्प के लिए देश-विदेश के सभी भारतवासियों और भारत मित्रों को स्वाधीनता दिवस पर अशेष शुभकामनाएं .

  6. Manish Avatar

    स्वाधीनता दिवस पर आपको हार्दिक शुभकामनायें । वीडियो अच्छे लगे ।

  7. नीरज दीवान Avatar

    पहला वीडियो अच्छा है. दूसरा वाला शाइनिंग इंडिया रास नहीं आया क्योंकि ये खेती-बाड़ी ग्रोथ के बारे में कुछ नहीं बोलता। साठ फीसद लोग खेती से जुडे हैं। इनको चमकाओ तो मौज है फिर। फिर भी तरक्की तो की ही है हमारे देश ने। इसके लिए बधाई लेने और देने में शरम कैसी। खुल के स्वीकार करो हमारा – जयहिंद, जय भारत और वंदेमातरम्।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *