एल्लो। लोग हनीमून मनाने जाते है एक दूसरे को समझने के लिए, मस्ती के लिए। वैसे कहा जाता है शादी की रात बिल्ली मारी जाती है (अब इसका मतलब लोग अलग अलग निकालते है) यानि पत्नी को अपने गुस्से से भी अवगत कराना होता है। लेकिन लगता है इन जनाब ने अपनी पत्नी को पहले हफ़्ते मे ही ठीक से समझ लिया, तभी तो इन्होने बीबी की टांग तोड़ दी, वो भी हनीमून पर जाकर। ये कोई हादसा नही था जनाब, इन महाशय ने पूरे होशो हवाश मे अपनी बीबी की टांग तोड़ी है।
हुआ यूं कि अमरीका के साल्ट लेक सिटी मे रहने वाले जेम्स और किटी ने चार मार्च को शादी की, हनीमून के सुनहरे और रंगीन ख्वाब मन मे संजोए ये दम्पत्ति हॉलैन्ड को रवाना हुआ। वहाँ पर वे लोग किसी जगह पर ड्राइव कर रहे थे, दम्पत्ति मे आपस मे कुछ कहा-सुनी हुई जो बहस मे बदल गयी। पत्नी कार से उतर कर पैदल जाने लगी, पति को गुस्सा आ गया और चढा दी गाड़ी। बेचारी पत्नी, अब टूटी टाँग के साथ अस्पताल मे है और पति? जेल मे और कहाँ?
वैसे पुलिस तो कहती है कोई भी कम नही है, दोनो एक से बढकर एक बदमिजाज है। तो क्या केटी अबकि बार कुछ करेगी? जानने के लिए बने रहिए मेरा पन्ना पर । भारतीय टीवी चैनल वाले इस खबर को कवर करिए, ताकि देश मे भी कुछ जागरुकता बढे।





Leave a Reply