अभी कुछ दिन पहले याहू ने अपना हिन्दी पोर्टल चालू किया है, काफी अच्छी साइट बनायी है। मुझे सबसे अच्छा लगी इसकी साज-सज्जा, अभी इस पर विज्ञापनों का भन्डार नही है, शायद अभी याहू उतने विज्ञापनों का जुगाड़ ही नही कर सका हो। कुछ भी हो साइट बहुत अच्छी दिख रही है। याहू ने हिन्दी के मामले मे तो दूसरों को पछाड़ ही दिया है, याहू का यह हिन्दी पोर्टल सही मायनों मे इन्टरनैट पर हिन्दी के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।
उसके बाद याहू ने भारत के शहरों पर अलग अलग पन्ने बनाए है। हिन्दी के लिए अभी दिल्ली का पन्ना उपलब्ध है। सबसे बड़ी बात, याहू ने इस पन्ने के लिए सामग्री प्रयोक्ताओं को जुगाड़ने के लिए खुली छूट दी है। यानि लाओ,पकाओ, सजाओ, खुद भी खाओ और हमे भी खिलाओ। सामग्री के लिए हिन्दी चिट्ठाकरों से ज्यादा मुफ़ीद कौन हो सकता है, सो याहू ने देसी पंडित पर हिन्दी चिट्ठों की चर्चा को उठा लिया। अब देसी पंडित जो, एक समय बन्द होने वाला था, उसे दूसरों ने सहारा देकर सम्भाल लिया, वहाँ पर हिन्दी चर्चा विनय भाई करते थे। जो शायद करते करते थक गए तो नवम्बर के बाद वहाँ की हिन्दी चर्चा पर ताला लटका है। अब याहू महाराज हिन्दी ब्लॉग की खबर दें वो भी अधूरी, तो सारे चिट्ठाकारों मे खलबली मचना स्वाभाविक ही थी। अब चैट पर जो मिलता, इन अधूरे चिट्ठों का रोना रोता, तो जनाब सबने हमारे कन्धे पर बन्दूक रखी और हमने फायर कर दिया गया। हमने उनके फीडबैक फोरम पर लिख मारा, उम्मीद तो कम ही थी कि इतनी जल्दी जवाब आएगा, इसलिए हमने शुकुल को देसी पंडित पर चर्चा के लिए घेर ही लिया था, जिसके लिए वो तैयार भी हो गए थे। अब शुकुल साप्ताहिक चर्चा देसी पंडित पर करेंगे( इसलिए सभी लोगों से निवेदन है कि शुकुल से बना कर रखे)। इधर याहू वाले अच्छे लोग निकले, उन्होने ना केवल जवाब दिया, बल्कि देरी से जवाब देने के लिए माफी भी मांगी और नारद के फीड शामिल करने का वादा भी कर दिया। आज ही वहाँ से जवाब आया है नारद को शामिल करते है, शीघ्रातिशीघ्र । अब देखते है कि इनका शीघ्रातिशीघ्र कितनी जल्दी आता है। नारद से फीड आने के बाद, मेरा विश्वास है कई लोगों का यह होमपेज बन जाएगा।
इधर गूगल बाबा ने भी कमर कस ली है, लेकिन गोपनीयता की शर्तो की वजह से मै किसी भी चीज का खुलासा नही कर सकता, इसलिए बस इन्तज़ार करिए और मजा लीजिए। हिन्दी पोर्टल का खेल तो अभी शुरु ही हुआ है।
अपडेट : वादे के मुताबिक याहू ने नारद से लेटेस्ट ब्लॉग के फीड दिखाने शुरु कर दिए है। धन्यवाद याहू!
Leave a Reply