भई वाह! अब वर्डप्रेस मे हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाओं मे टिप्पणी करने के लिए बहुत आसान सा प्लग-इन मिल गया है। अभी इस प्लग-इन मे प्लग-इन में निम्नलिखित भारतीय भाषाओं मे टिप्पणी करने की सुविधा है।
अभी यह प्लग-इन अलग अलग भाषाओं के लिए अलग अलग प्लग-इन उपलब्ध कराता है। प्लग-इन को डाउनलोड करने के लिए सम्बंधित भाषा के लिंक पर क्लिक करिए। इन्स्टाल करने का तरीका बहुत आसान है:
- प्लग-इन को डाउनलोड करिए
- जिप फाइल को खोलिए।
- यह एक फोल्डर बनाएगा, इस फोल्डर को प्लग-इन फोल्डर मे डाल दीजिए।
- डैशबोर्ड पर जाकर, प्लग-इन को सक्रिय कर लीजिए।
लो जी, आपकी साइट अब हिन्दी मे कमेन्ट कर सकती है। मैने हिन्दी वाले प्लग-इन को अपने जुगाड़ ब्लॉग पर लगाया है। IE में तो सही काम कर रहा है, फायरफाक्स और अन्य ब्राउजर पर टेस्टिंग करनी बाकी है। सभी साथियों से निवेदन है कि हर प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम पर इस प्लग-इन को टैस्ट करें। आप भी अपने वर्डप्रेस वाले ब्लॉग पर इसे लगा सकते है, लेकिन अपने रिस्क पर।
ईस्वामी और दूसरे महारथियों से निवेदन है कि इसके सोर्सकोड को ध्यान से देखें और अपने अपने जुगाड़ों को इस पर कैसे लगाया जा सकता है (प्लग-इन के रूप में) उस बारे मे सोचें।
Leave a Reply