हम सभी ज्ञानी है। जीवन के इस पड़ाव तक पहुँचते पहुँचते हम इतना अनुभव अर्जित कर चुके होते है। कि वो अनुभव किसी के भी काम आ सकता है। अनुभव किसी भी प्रकार का हो सकता है, जीवन के किसी भी क्षेत्र का, तकनीकी, व्यवहारिक, साहित्यिक, खान-पान, रहन-सहन, बच्चों से सम्बंधित, यात्रा टिप्स, आपके अपने ज्ञान क्षेत्र या और कुछ भी। निश्चय ही आपका अनुभव दूसरे के काम आएगा। यदि हम अपने अनुभव कंही लिखने बैठे तो अपने आप मे एक खजाना बन जाएगा। लेकिन जरा सोचिए, जब एक साथ बहुत सारे धुरन्धर अपने अनुभव को लिखने बैठे तो, तो फ़िर ये ज्ञान का खजाना ही हुआ ना। तो साथियो पेश है आपके लिए ज्ञान का खजाना। यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है, ढेर सारे अनुभवी लोगों को एक मंच पर आकर उनके ज्ञान को लोगो मे बाँटने का, इसी का नाम तो सोशल नैटवर्किंग है।
इस साइट को बनाने का आइडिया इस साइट को देखकर आया, शुकुल से मैने बोला कि इस तरह की वैब-साइट हिन्दी मे भी होनी चाहिए, तो शुकुल बोले, आइडिया उछालो, हमने कहा, इस बार आइडिया नही उछालेंगे, कुछ बनाकर दिखाएंगे, फिर लोगो से राय लेंगे, आइडिया उछलने पर तो आइडिया बैठ जाता है, प्रैक्टिकल काम का मजा ही कुछ और है।
ज्ञान का खजाना, एक टैस्टिंग साइट है, जिसमे हम आप सभी भी अपना योगदान कर सकते है, या सिर्फ़ पाठक बनकर भी आप दूसरों के ज्ञान को पढ सकते है। यदि आपको कोई भी टिप्स पसन्द आए, तो उसे वोट जरुर करिएगा, ताकि वह टिप्स पहले पन्ने पर छाए, जिससे दूसरे लोग भी लाभान्वित हो। हर वोटिंग के ३ प्वाइन्ट है, पूरा सिस्टम आटोमेटेड है, यानि कि किसी भी प्रकार बन्दे की जरुरत नही है। टिप्स लिखने के पहले यदि आप साइट पर पंजीकरण करते है तो आपके लिए लाभकारी रहेगा, नही तो आप गुप्त रहकर अथवा पाठक रहकर भी टिप्स भेज सकते है। अभी चूंकि यह साइट क्रिस्पी न्यूज वालों के यहाँ होस्टेड है इसलिए गूगल के विज्ञापन दिखाई देंगे, जब इसे अपने यहाँ होस्टिंग करेंगे, तब यह सब बन्द हो जाएगा। आशा है आप सहयोग करते रहेंगे।
इस वैबसाइट के सम्बंध मे आपके विचार सादर आमंत्रित है।
ज्यादा जानकारी यहाँ है।
साइट पर पंजीकरण करने के लिए यहाँ पर जाएं।
इस ज्ञान-कोष पर अपना ज्ञान बाँटने के लिए यहाँ जाएं।
अपना ज्ञान/अनुभव कम से कम शब्दों मे लिखिएगा, ताकि एक पेज पर ज्यादा से ज्यादा टिप्स दिखायी जा सकें।
तो आइए, इस ज्ञान-गंगा मे डुबकी लगाएं।
Leave a Reply