लो जी गूगल गियर

एल्लो गूगल बाबा एक और नयी चीज लेकर आएं है गूगल गियर। गूगल गियर एक ब्राउजर एक्स्टेन्शन है, जिसके द्वारा आप अपने ब्राउजर मे ही अपने गूगल एप्लीकेशन्स की फाइलों को खोल सकते है और उन्हे संपादित भी कर सकते है। अभी यह अपने बीटा स्टेज मे है।

googleGear

दरअसल यह एक बहुत बड़ा कदम है, यह वैब एप्लीकेशन्स को आफ़लाइन उपलब्ध कराने की दिशा मे एक क्रांतिकारी तरीका साबित हो सकता है, जरुरत है इसको और परिष्कृत करने की। इस टूल के अनेक इस्तेमाल हो सकते है। । सबसे बड़ी बात, यह ओपेन सोर्स मे है, इसलिए इसका विकास दिनोदिन बेहतर होता जाएगा। कुछ भी हो, गूगल बाबा सोचता बहुत दूर की है। अभी आज ही यह आया है, इसलिए इसको प्रयोग करके देखने के बाद ही इसके बारे में कोई राय बनायी जा सकती है। एक जरुरी बात, अभी यह बीटा स्टेज मे है इसलिए इसे अपने रिस्क पर प्रयोग करें।

इस टूल के बारे मे जरुरी सवाल जवाब यहाँ देखें। गूगल गियर के ब्लॉग पर इसने निरन्तर होने वाले बदलाव की जानकारी ली जा सकती है।

5 responses to “लो जी गूगल गियर”

  1. हरिराम Avatar

    उपयोगी जानकारी दी है।

  2. pankaj Avatar

    मैने इंस्टोल करना चाहा, पर हुआ नही.. फिर से कोशिश करता हुँ..

    अभी तक तो पल्ले पडा नही कि आखिर यह क्या ?

  3. जीतू Avatar

    इन्स्टाल करने के लिए सबसे पहले तो फाइल को डाउनलोड करिए। फिर ब्राउजर बन्द करके, इन्स्टालर वाली फाइल पर क्लिक करिए।

    इन्स्टाल होने के बाद, सबसे अच्छा इस्तेमाल के लिए, गूगल रीडर की साइट (http://reader.google.com ) पर जाइए। वहाँ पर अपने आप ये चालू हो जाएगा।

    ये आपसे पूछेगा, कि रीडर वाले फीड को आफ़लाइन के लिए रखना है क्या?

  4. प्रियंकर Avatar

    फ़िलहाल तो अपने अख्तियार के बाहर की बात है . जानकारी के लिए धन्यवाद .

  5. परमजीत बाली Avatar

    अच्छी जानकारी है।धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *