एल्लो गूगल बाबा एक और नयी चीज लेकर आएं है गूगल गियर। गूगल गियर एक ब्राउजर एक्स्टेन्शन है, जिसके द्वारा आप अपने ब्राउजर मे ही अपने गूगल एप्लीकेशन्स की फाइलों को खोल सकते है और उन्हे संपादित भी कर सकते है। अभी यह अपने बीटा स्टेज मे है।
दरअसल यह एक बहुत बड़ा कदम है, यह वैब एप्लीकेशन्स को आफ़लाइन उपलब्ध कराने की दिशा मे एक क्रांतिकारी तरीका साबित हो सकता है, जरुरत है इसको और परिष्कृत करने की। इस टूल के अनेक इस्तेमाल हो सकते है। । सबसे बड़ी बात, यह ओपेन सोर्स मे है, इसलिए इसका विकास दिनोदिन बेहतर होता जाएगा। कुछ भी हो, गूगल बाबा सोचता बहुत दूर की है। अभी आज ही यह आया है, इसलिए इसको प्रयोग करके देखने के बाद ही इसके बारे में कोई राय बनायी जा सकती है। एक जरुरी बात, अभी यह बीटा स्टेज मे है इसलिए इसे अपने रिस्क पर प्रयोग करें।
इस टूल के बारे मे जरुरी सवाल जवाब यहाँ देखें। गूगल गियर के ब्लॉग पर इसने निरन्तर होने वाले बदलाव की जानकारी ली जा सकती है।
Leave a Reply