आपको याद होगा जनवरी 2007 के महीने मे मैने आपको शैल्फ़ारी नामक एक वैब साइट के बारे मे बताया था, जहाँ पर आपनी बुक-शैल्फ़ सजा सकते है। तब से लेकर अब तक उस साइट ने काफी प्रगति की है। काफी अच्छी सेवा है आप अपनी बुक-शैल्फ़ वहाँ पर सजा सकते है। लेकिन परेशानी सिर्फ़ इतनी है कि ये सेवा फ्लैश प्रयोग करती है, जिससे आपकी साइट पर बुक-शैल्फ़ दिखाने मे थोड़ा समय लगता है। ये तो रही शैल्फ़ारी की बात, अब गूगल बाबा , अपनी नयी लघु सेवा मेरा पुस्तकालय (myLibrary) जो गूगल बुक्स का ही हिस्सा है, से इस काम मे कूद गए है। पूरी जानकारी गूगल के आफिशल ब्लॉग पर है। शैल्फारी पर मेरी बुक-शेल्फ़ ये रही। अभी गूगल बाबा ने इस बारे मे कोई विड्जेट बनाया नही है, वो भी शायद कुछ दिन मे आ जाएगा। फिलहाल गूगल पर मेरी शैल्फ़ का फीड इधर मौजूद है।
गूगल की इस सेवा मे आप अपनी किताबे इम्पोर्ट भी कर सकते है, यदि आपके पास किताब का ISBN नम्बर है। अभी यह सेवा अपने शुरुवाती चरण मे है, इसलिए इसमे सुधार की काफी गुंजाइश है। तो फिर किताब प्रेमी शुरु हो जाइए, बनाइए अपनी बुक-शैल्फ़ और दिखाइए दुनिया को।
वैसे तो विगत 5 सितम्बर को ही मेरा पन्ना को चार साल पूरे हो गए, लेकिन आज चूंकि मेरा जन्मदिन भी है, इसलिए ये दोहरी खुशी आप सभी के साथ शेयर कर रहा हूँ। मै अपने पाठकों का आभारी हूँ, जिन्होने हजारों की संख्या मे टिप्पणियां करके मेरा उत्साह वर्धन किया। उसी तरह आगे भी करते रहिगा, पढते रहिए, मेरा पन्ना (आप सभी का पन्ना)
Leave a Reply