लड़कियॉ क्या चाहें – रीडर्स च्वाइस

लो जी, हम फिर से हाजिर है। पिछले लेख मे मैने सख्त ताकीद की थी कि इस लेख को कोई मेरी पत्नी को फारवर्ड ना करे, लेकिन जनाब दोस्त तो होते ही इसी काम के लिए है, जिस चीज के लिए मना करो, उसी को करते है। छुट्टन ने चिकन बिरयानी बनायी तो अपनी प्यारी भाभी साहिबा को बिरयानी के साथ साथ इस लेख की चुगली कर दी, बस फिर क्या था, ऊपर से घी डालने का काम किरकिट स्वामी और पप्पू भैया ने कर दिया, कुल मिलाकर, इस चुगली यज्ञ मे सभी दोस्तों ने आहूति दी, वो कहते है ना ऐसे दोस्त साथ हो तो दुश्मन की क्या कमी। खैर ये तो हमारी व्यथा कथा है, हम स्वयं झेलेंगे, आप तो बस अगला भाग पढो।

आपके सुझावों और टिप्पणियों पर अमल करते हुए, पेश है रीडर्स च्वाइस लेख़ “लड़कियॉ क्या चाहें- भाग दो“। पिछले लेख मे हमने 11 बातों की चर्चा की थी, आइये उसी कडी से आगे बढते है, लेकिन रुकिए पहले एक बार रिवाइस कर लें।

  1. क्या आपने सही कपड़े पहने है?
  2. आत्मविश्वास का स्तर
  3. तुलनात्मक अध्ययन
  4. आपकी पिछली गर्लफ्रेन्ड
  5. धैर्य की परीक्षा
  6. विनम्रता
  7. सिर्फ़ मेरी सुने
  8. कितनी तारीफ़ करता है
  9. गिड़गिड़ाइए नही!
  10. कितने वादे निभाता है
  11. केयरिंग।

१२. एकाधिकार – तुम मेरे हो।
एक और पंगे वाली चीज, लड़कियों मे पसेसिवनैस बहुत होती है, भई कुछ हद तक होना तो अच्छी बात है लेकिन इनके यहाँ इसका स्तर इस कदर हाई होता है कि पूछो मत। मानो आप इनके जर-खरीद गुलाम हो। आप सिर्फ़ इनको ध्यान दो। ये सिर्फ़ इसी दर्शन के साथ पैदा होती है कि इनके अलावा जीवन से सब व्यर्थ है। अमां ध्यान देना तो ठीक है, लेकिन ये तो आपको शादी के पहले ही ख़ूंटे से बाँधने के लिए रस्सा लेकर तैयार खड़ी रहती है, अब इसका क्या किया जाए? इसके लिए बेस्ट तरीका है, इनके सामने, इनको १००% अटैंशन दो, आयं बायं होते ही, वापस। समझ गए ना?

१३. बिना वजह नाराज होना
लड़कों को एक चिन्ता हमेशा सताए रहती है, पता नही कब, किस बात पर हमारी प्रेमिका, नाराज ना हो जाए। अब लड़के अपने बाँस को सम्भालें या प्रेमिका, दोनो बात बात पर नाराज हो जाते है, वो भी बिला वजह। विश्वास ना आए तो अपने मिश्रा जी से पूछो, लेख पढते पढाते ही मिश्राजी, सुखीराम से दुखीराम हो गए। खैर मिश्राजी तो अपना खुद सलट लेंगे, आप अपनी अपनी प्रेमिका को सम्भालो, कंही वो फिर से ना नाराज हो जाए। अब सवाल उठता है, उनको मनाया कैसे जाए, अरे वही प्वाइंट नम्बर ११, केयरिंग, महंगी गिफ़्ट और प्वाइंट नम्बर ८, तारीफ़। इसी मे समझदारी है। भूल कर उसकी सहेली की तारीफ़ मत करने लगना, नही तो…..

१४. वो आपमे अपने पिता को ढूंढती है।
लड़कियाँ अपने प्रेमी मे अपने पिता वाले सारे गुण ढूढने की कोशिश करती है। इसलिए आपके लिए जरुरी होगा कि आप अपना होम-वर्क ढंग से करें, और समय निकालकर, प्रत्यक्ष-परोक्ष रुप से उनके पिता से मिल जरुर लें। ताकि आप उनके विचार, रहन सहन, पहनावा वगैरहा सब कुछ अच्छी तरह से स्टडी कर सकें और अपने जीवन मे उसका प्रयोग कर सकें।

१५.बैंक बैलेन्स
आप माने चाहे या ना माने, लड़किया भले ही सच्चे प्यार की दुहाई देती रहती हो, लेकिन उनकी तिरछी नजरिया, बन्दे के बैंक बैलेन्स पर जरुर रहती है। वो आपसे आपकी पासबुक नही मांगेगी, लेकिन जो गिफ़्ट आप उनको दोगे उससे वो जान जायेंगी, या फ़िर बाजार मे शापिंग के समय वो आपसे कुछ ऐसा पूछेंगी कि आप अपने बैंक बैलेन्स के हिसाब से पसन्द नापसन्द बता देंगे। इसलिए ध्यान रखिएगा। प्यार के वादे वो भले ही साइकिल वाले से करें, लेकिन जब मौका आएगा, तो घर वालों की दुहाई देते हुए, मोटरसाइकिल/कार वाले के साथ जाने मे देर नही लगाएगी। मुझे पता है इस प्वाइट पर मुझे बहुत लानते मिलेंगी, लेकिन भैया, लेख हमरा है, अपना अनुभव का निचोड़ तो बताना जरुरी है ना।

१६. आखिरी प्वाइंट : शेरो शायरी
शेरो शायरी की आपको जितनी अच्छी जानकारी होगी आपको उतनी ज्यादा आसानी होगी। कोई जरुरी नही शेर आपके अपने हो, चुराए हुए भी चलेंगे, कस्टमाइजेशन भी कर सकते है, यानि कि कंही की ईट कंही का रोड़ा, हमारे रोमियो ने शेरों को जोड़ा। इसमे अगर चुटकुले वो भी नॉन-वेज और एसएमएस भी शामिल कर दिए जाएं तो सोने पर सुहागा। एक स्टडी के अनुसार, लड़के लड़की की दोस्ती मे एसएमएस का बहुत बड़ा हाथ होता है। शुरुवात अच्छे अच्छे एसएमएस से होती है और अंत…हमसे मत पूछो यार! वो अपना नीरज दीवान है ना, उससे पूछो। वो इसमे मास्टर है।

अच्छा भई, अब हम अपनी कन्सल्टेन्सी की दुकान बन्द करते है। अब आप ये मत कहना, जल्दी बन्द कर दी, अरे यार! जित्ते प्वाइन्ट होंगे उत्ते ही तो बताएंगे, कोई मन-गड़न्त थोड़े ही बता देंगे। और हाँ आपको जूते पड़े तो हमे मत कहना, लेख को लेख की तरह लेना, ये कोई पाठ्य पुस्तक नही है। इसलिए पढो और मौज करो। आल द बेस्ट, और हाँ कमेन्ट करना मत भूलना।

15 responses to “लड़कियॉ क्या चाहें – रीडर्स च्वाइस”

  1. pankaj bengani Avatar
    pankaj bengani

    vah bhai maja aa gaya

  2. प्रेम Avatar

    जीतू भैया,
    हमारे लिए मुफ्त की ट्रेनिंग लेशन सही है ।

  3. Amit Gupta Avatar

    वाह, अपना अनुभव हमारे साथ बाँटने का धन्यवाद, नई हिदायतों को भी नोट कर लिया है; अब जल्द ही इनको आज़माने का मौका मिले ऐसी तमन्ना है। 😀

  4. SHUAIB Avatar

    ऊपर से पढते हुए मन मे अजीब सी गुदगुदी होने लगी अब मेहसूस हुआ कि लाईन मारने के लिए वक्त निकाना ज़रूरी है – आपके नुसखे पढते हुए एहसास हुआ कि अब तक क्या खाख ज़िन्दगी गुज़ारी मगर अब लाईफ मे एक आध मेहबूबा का होना बहुत ज़रूरी है। दिल से जीतू भाई के लिए दुआएं निकल रही हैं क्या मस्त नुसखे बताए, आप तो हरफनमौला हैं।
    लेख पढते पढते मेरे दिल मे लड्डू फूट रहे थे और अपने एक हाथ से सर के बालों को सटिंग भी करने लगा मगर ये पढ कर थोडा दुःख हुआ कि अब विदेश मे लडकी का बाप कहां मिलेगा?
    पहले तो मीठा मीठा लिख कर मेरे दिल मे लड्डू फुलाए और आखिर मे ये क्या लिख दिया
    “लेख को लेख की तरह लेना”
    ये पढ कर मैं ने अपना दिल थाम लिया। आप का लेख पढते पढते मैं ने अपने जूते, कपडे, बालों का स्टईल और लाईफ स्टाईल सब बदलने की सोच रहा था लडकियों को इम्प्रेस करने के लिए। मगर इस लेख की आखिरी तीन लाईनें पढ कर मेरा दिल टूट गया 🙁 😉 अच्छा हुआ किसी पर आज़माया नही वरना……. 😛 🙁

  5. अब बस Avatar
    अब बस

    अब तो बड़े बन जाईये, उम्र का लिहाज करे, घर मे भाभी जी है, तब पर भी लडकियो के पीछे भाग रहे है। 🙂

  6. test Avatar
    test

    This is test comment using IE7, please ignore

  7. संजय बेंगाणी Avatar

    अपन आपके नुस्खे आजमाने वाले नहीं है, वो तो टेस्ट करना था कोमेण्ट सोमेण्ट पोस्ट होती है या नहीं इसलिए लिखा है.

  8. आशीष Avatar

    ह्म्म , ये भी नोट कर लिया हूं, अब थोडी फुरसत मिलने पर उपयोग शुरू करता हूं !
    एक प्रश्न है, लडकियो के लिये समय कैसे निकाला जाये ? अपनी प्राथमिकता मे ये तो सबसे आखीरी सीढी पर रहता है ?

  9. kali Avatar

    नोट करें की शादिशुदा नही होना ईस लिस्ट का पहला पाईन्ट था जो जीतु ने हटा दिया है.

  10. abhishek Avatar

    वाह क्या बात है आप भी लिखने लगे और वो भी जबरदस्त, मैं समझा आप लिखते लिखते बोर हो चुके हैं – अब इस लेख से अंदाज़ा हुआ की आप मौका देख कर लिखते हैं – बहुत बढिया

  11. trishna Avatar
    trishna

    kamal hai. ek chhothi see gudiya ki lanbee kahani…

  12. Jeetendra Pratap Singh Avatar
    Jeetendra Pratap Singh

    Wawo bhai aap ko bhagwan khushi banaye rakhe,
    God bless you my friend

  13. ans Avatar
    ans

    lage raho bhaiya sahi jaoraho ho bilkul sahi. manovizan van kuch parliya hai kya. acha hai acha hai bahut acha hai.:->

  14. mahesh Avatar
    mahesh

    वाह, अपना अनुभव हमारे साथ बाँटने का धन्यवाद, नई हिदायतों को भी नोट कर लिया है; अब जल्द ही इनको आज़माने का मौका मिले ऐसी तमन्ना है।

  15. Pramod kumar lodhi Avatar
    Pramod kumar lodhi

    Very good bro.
    Thanks for sharing .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *