लो जी, हम फिर से हाजिर है। पिछले लेख मे मैने सख्त ताकीद की थी कि इस लेख को कोई मेरी पत्नी को फारवर्ड ना करे, लेकिन जनाब दोस्त तो होते ही इसी काम के लिए है, जिस चीज के लिए मना करो, उसी को करते है। छुट्टन ने चिकन बिरयानी बनायी तो अपनी प्यारी भाभी साहिबा को बिरयानी के साथ साथ इस लेख की चुगली कर दी, बस फिर क्या था, ऊपर से घी डालने का काम किरकिट स्वामी और पप्पू भैया ने कर दिया, कुल मिलाकर, इस चुगली यज्ञ मे सभी दोस्तों ने आहूति दी, वो कहते है ना ऐसे दोस्त साथ हो तो दुश्मन की क्या कमी। खैर ये तो हमारी व्यथा कथा है, हम स्वयं झेलेंगे, आप तो बस अगला भाग पढो।
आपके सुझावों और टिप्पणियों पर अमल करते हुए, पेश है रीडर्स च्वाइस लेख़ “लड़कियॉ क्या चाहें- भाग दो“। पिछले लेख मे हमने 11 बातों की चर्चा की थी, आइये उसी कडी से आगे बढते है, लेकिन रुकिए पहले एक बार रिवाइस कर लें।
- क्या आपने सही कपड़े पहने है?
- आत्मविश्वास का स्तर
- तुलनात्मक अध्ययन
- आपकी पिछली गर्लफ्रेन्ड
- धैर्य की परीक्षा
- विनम्रता
- सिर्फ़ मेरी सुने
- कितनी तारीफ़ करता है
- गिड़गिड़ाइए नही!
- कितने वादे निभाता है
- केयरिंग।
१२. एकाधिकार – तुम मेरे हो।
एक और पंगे वाली चीज, लड़कियों मे पसेसिवनैस बहुत होती है, भई कुछ हद तक होना तो अच्छी बात है लेकिन इनके यहाँ इसका स्तर इस कदर हाई होता है कि पूछो मत। मानो आप इनके जर-खरीद गुलाम हो। आप सिर्फ़ इनको ध्यान दो। ये सिर्फ़ इसी दर्शन के साथ पैदा होती है कि इनके अलावा जीवन से सब व्यर्थ है। अमां ध्यान देना तो ठीक है, लेकिन ये तो आपको शादी के पहले ही ख़ूंटे से बाँधने के लिए रस्सा लेकर तैयार खड़ी रहती है, अब इसका क्या किया जाए? इसके लिए बेस्ट तरीका है, इनके सामने, इनको १००% अटैंशन दो, आयं बायं होते ही, वापस। समझ गए ना?
१३. बिना वजह नाराज होना
लड़कों को एक चिन्ता हमेशा सताए रहती है, पता नही कब, किस बात पर हमारी प्रेमिका, नाराज ना हो जाए। अब लड़के अपने बाँस को सम्भालें या प्रेमिका, दोनो बात बात पर नाराज हो जाते है, वो भी बिला वजह। विश्वास ना आए तो अपने मिश्रा जी से पूछो, लेख पढते पढाते ही मिश्राजी, सुखीराम से दुखीराम हो गए। खैर मिश्राजी तो अपना खुद सलट लेंगे, आप अपनी अपनी प्रेमिका को सम्भालो, कंही वो फिर से ना नाराज हो जाए। अब सवाल उठता है, उनको मनाया कैसे जाए, अरे वही प्वाइंट नम्बर ११, केयरिंग, महंगी गिफ़्ट और प्वाइंट नम्बर ८, तारीफ़। इसी मे समझदारी है। भूल कर उसकी सहेली की तारीफ़ मत करने लगना, नही तो…..
१४. वो आपमे अपने पिता को ढूंढती है।
लड़कियाँ अपने प्रेमी मे अपने पिता वाले सारे गुण ढूढने की कोशिश करती है। इसलिए आपके लिए जरुरी होगा कि आप अपना होम-वर्क ढंग से करें, और समय निकालकर, प्रत्यक्ष-परोक्ष रुप से उनके पिता से मिल जरुर लें। ताकि आप उनके विचार, रहन सहन, पहनावा वगैरहा सब कुछ अच्छी तरह से स्टडी कर सकें और अपने जीवन मे उसका प्रयोग कर सकें।
१५.बैंक बैलेन्स
आप माने चाहे या ना माने, लड़किया भले ही सच्चे प्यार की दुहाई देती रहती हो, लेकिन उनकी तिरछी नजरिया, बन्दे के बैंक बैलेन्स पर जरुर रहती है। वो आपसे आपकी पासबुक नही मांगेगी, लेकिन जो गिफ़्ट आप उनको दोगे उससे वो जान जायेंगी, या फ़िर बाजार मे शापिंग के समय वो आपसे कुछ ऐसा पूछेंगी कि आप अपने बैंक बैलेन्स के हिसाब से पसन्द नापसन्द बता देंगे। इसलिए ध्यान रखिएगा। प्यार के वादे वो भले ही साइकिल वाले से करें, लेकिन जब मौका आएगा, तो घर वालों की दुहाई देते हुए, मोटरसाइकिल/कार वाले के साथ जाने मे देर नही लगाएगी। मुझे पता है इस प्वाइट पर मुझे बहुत लानते मिलेंगी, लेकिन भैया, लेख हमरा है, अपना अनुभव का निचोड़ तो बताना जरुरी है ना।
१६. आखिरी प्वाइंट : शेरो शायरी
शेरो शायरी की आपको जितनी अच्छी जानकारी होगी आपको उतनी ज्यादा आसानी होगी। कोई जरुरी नही शेर आपके अपने हो, चुराए हुए भी चलेंगे, कस्टमाइजेशन भी कर सकते है, यानि कि कंही की ईट कंही का रोड़ा, हमारे रोमियो ने शेरों को जोड़ा। इसमे अगर चुटकुले वो भी नॉन-वेज और एसएमएस भी शामिल कर दिए जाएं तो सोने पर सुहागा। एक स्टडी के अनुसार, लड़के लड़की की दोस्ती मे एसएमएस का बहुत बड़ा हाथ होता है। शुरुवात अच्छे अच्छे एसएमएस से होती है और अंत…हमसे मत पूछो यार! वो अपना नीरज दीवान है ना, उससे पूछो। वो इसमे मास्टर है।
अच्छा भई, अब हम अपनी कन्सल्टेन्सी की दुकान बन्द करते है। अब आप ये मत कहना, जल्दी बन्द कर दी, अरे यार! जित्ते प्वाइन्ट होंगे उत्ते ही तो बताएंगे, कोई मन-गड़न्त थोड़े ही बता देंगे। और हाँ आपको जूते पड़े तो हमे मत कहना, लेख को लेख की तरह लेना, ये कोई पाठ्य पुस्तक नही है। इसलिए पढो और मौज करो। आल द बेस्ट, और हाँ कमेन्ट करना मत भूलना।
Leave a Reply