विदेशो मे कई जगह इन्टरनैट के ऐसे स्थान है, जहाँ पर आप फ्री मे इन्टरनैट सर्फ़िंग कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ भी नही देना होता, बस उनके (कस्टमाइज्ड) ब्राउजर पर आपकी पसन्द के अनुसार विज्ञापन देखने होते है। सर्फ़िंग के लिए अक्सर वर्चुअल कीबोर्ड होता है, जो कम्प्यूटर स्क्रीन मे ही लगा हुआ होता है। आपकी इन्टरनैट सर्फ़िंग की पूरी लागत ये लोग विज्ञापनों से वसूल कर लेते है। ये कान्सेप्ट थोड़ा देखने मे नया है, लेकिन है कारगर। अब भारत मे भी इसकी शुरुवात हो रही है। एक कम्पनी है ओहो… ये लोग भारत मे ओहो स्टेशन के नाम से ढेर सारे इन्टरनैट बूथ लगाने जा रहे है। ये तो एक शुरुवात है, देखते जाइए, कितने लोग इसमे कूदते है। ये सचमुच काफी फायदेमंद सौदा होगा।
इन इन्टरनैट बूथ से आप अपनी इमेल चैक कर सकते है, चैट कर सकते है, टिकटे बुक कर सकते है, बैक के ट्रांसैक्शन (भूल कर भी मत करना) कर सकते है और हाँ ब्लॉग भी पढ सकते है। तो भैया देर किस बात की, बस इन्तज़ार कीजिए इनके ओहो स्टेशन के खुलने का। सचमुच इंडिया बदल रहा है…..
Leave a Reply