अक्सर लोग मुझसे सवाल पूछते है कि आजकल चैट नही करते, लिखना भी कम कर दिया है, फुरसतिया के शब्दों मे उछल कूद भी एकदम बन्द है, क्या कारण है। कारण कई है, अव्वल तो अगले ही हफ़्ते मुझे FAR EAST और भारत यात्रा पर जाना है, इसलिए आफिस मे काम कुछ ज्यादा ही है। ये तो रही दिन की बात, लेकिन शाम को तो फ्री होते होंगे? अरे कहाँ यार! घर पर नया सदस्य जो आ गया है, उसी के साथ निकल जाते है, लांग ड्राइव पर। कौन? कब? लो जी, आप भी मिल लो हमारे नए सदस्य से।
ये है हमारी नयी SUV यानि टोयोटा फार्च्यूनर। अभी दो दिन पहले ही ली है। इसलिए आजकल शामें इसके साथ ही बीतती है। यात्रा से पहले इसका लुत्फ़ तो उठा ही लें। हर मर्द की तरह, हमेशा से अच्छी कारें मेरी भी कमजोरी रही है। बकौल प्रत्यक्षा “कारों के मामले मे हर मर्द एक जैसा होता है।” ये मेरी ड्रीम कार तो नही है, लेकिन उसके रास्ते का एक पड़ाव जरुर है। इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी यहाँ देखी जा सकती है। इसके मिडिल ईस्ट वाले स्पेशल संस्करण के लिए यहाँ पर देखिए। इस साइट पर आपको Specifications और फोटो सब कुछ मिल जाएगा। अच्छा भई, मै तो चला लांग ड्राइव पर।
Leave a Reply