Dubai at Night

रात में जगमगाता हुआ दुबई और भी ज्यादा आकर्षक लगता है। आज मैं आपको दुबई की एक ऐसी अनोखी जगह दिखाने जा रहा हूँ, जिसे आपने कई फ़िल्मों और म्यूजिक वीडियो में ज़रूर देखा होगा। तो चलिए, चलते हैं मयदान ब्रिज की ओर।

यह लहराता हुआ ब्रिज सिर्फ़ एक पुल नहीं है, बल्कि आधुनिक इंजीनियरिंग और कलात्मक डिज़ाइन का बेजोड़ संगम है। रात के समय जब इसकी लाइट्स जगमगाती हैं, तो इस पर ड्राइव करना किसी सपने जैसा अनुभव देता है। यह ब्रिज मयदान होटल और रेसकोर्स को शहर से जोड़ता है। अगर रेस नहीं चल रही हो, तो यह पुल बहुत ही शांत और सुनसान सा होता है, जहाँ आप अपनी फोटोग्राफी की सभी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं।

दिन में साधारण सा दिखने वाला यह पुल, रात के समय किसी साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा सा प्रतीत होता है। इसकी चमकती सड़कों पर ड्राइव करते हुए ऐसा लगता है जैसे आप किसी भविष्य की दुनिया में प्रवेश कर रहे हों। यहाँ से दुबई की स्काईलाइन का नज़ारा बेहद शानदार दिखाई देता है।

इस ब्रिज तक पहुँचना थोड़ा चुनौतीपूर्ण है। कई बार कोशिश करने के बाद ही हम इस पर पहुँच सके, वरना बार-बार किसी दूसरी सड़क पर ही पहुँच जाते थे। रात के समय यहाँ कोई खास चहल-पहल नहीं होती, सिर्फ़ सुरक्षा कैमरे ही नज़र आते हैं।

यदि आप दुबई की यात्रा पर हैं, तो मयदान ब्रिज को रात के समय ज़रूर देखें। मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा यह लेख पसंद आया होगा। इसे पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। घुमक्कड़ी का यह सफर यूँ ही जारी रहेगा, तो मेरे हमसफ़र बने रहिए। मुझे फॉलो करना न भूलें, और मेरी वॉल पर आपको मेरे सभी पुराने लेख और रील्स ज़्यादा फोटो के साथ मिल जाएँगे। आपकी राय, सुझाव और टिप्पणियों का दिल से स्वागत है।
Photo : Dubai 2020

#travelwithjitendra #traveldiaries #dubai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *