अच्छी सेहत चाहिए? कुत्ता पालो ना

आय… आप लोग भी सोच रहे होंगे कि मै भी किस तरह की सलाह देने लग पड़ा। लोग सलाह देते है कि अच्छी सेहत चाहिए, फिट रहना है तो जिम जाओ, योगा करो, सुबह-शाम टहलो। ये क्या, कि कुत्ता पाल लो। लेकिन भाई ये सलाह सिर्फ़ मेरी नही है, वैज्ञानिक भी इस बात को मानने लगे है, ब्रिटेन मे हुई एक रिसर्च के अनुसार कुत्ते पालने वाले लोग ज्यादा स्वस्थ और फिट रहते है।

इस रिसर्च मे कुत्ते मालिकों और अन्य पालतू जानवरों के मालिको पर रिसर्च की गयी और पाया गया कि कुत्ते के मालिकों को हाई ब्लडप्रेशर या कोलेस्ट्रोल की शिकायत कम रहती है, बनिस्बत दूसरे पालतू जानवरों के मालिको के। पूरी रिसर्च रिपोर्ट ये रही। अबकि बार आपकी बीबी यदि जिम जाने का उलहाना दे, तो बस दन्न से एक टॉमी घर ले आइएगा, रिपोर्ट की कापी अपनी पत्नी को अभी इमेल कर दीजिए। है ना….। अब तो फिट रहेंगे ना आप?

10 responses to “अच्छी सेहत चाहिए? कुत्ता पालो ना”

  1. Amit Avatar

    तो आप कब पाल रहे हो? अगली बार भारत आओगे तो उसको भी लेकर आओगे ना? 😉

  2. उन्मुक्त Avatar

    हमारे यहां टौमी है। यह बात तो सही है।

  3. नीरज दीवान Avatar

    पालो पालो.. जिम का खर्च कम और कुत्ते का ज़्यादा आता है। सुना है कि इधर दिल्ली में कुत्तों के लिए मसाज सेंटर खुल गए हैं। कुत्तों के गहने तो कुछ बरस पहले ही बाज़ार में आ गए थे अब श्वान महोदय मालिश का मज़ा भी लेते हैं। कुत्तों की सेहत का ख़्याल रखने में जो पैसा खर्च होगा उससे मालिक की सेहत तंदरुस्त हो जाएगी। बिना जिम जाए ही गठीले।

    कुत्ते पर मज़ेदार बात सुनो…
    छत्तीसगढ़ के बस्तर में जगदलपुर और आसपास के शहरों में कुत्तों की तादाद कम होने से आम नागरिकों में रोष व्याप्त है। लोगों का आरोप है कि इलाक़े के कुत्ते वहां तैनात सीआरपीएफ़ के जवानों ने चट कर दिए हैं। सनद रहे.. उत्तर पूर्व में कुत्ते का मांस बड़े चाव से खाया जाता है। सीआरपीएफ़ की टुकड़ी मे कुछ उत्तरपूर्व के हैं।

  4. समीर लाल Avatar

    पाले थे, महाराज. कुछ साल में मर गया. असली नस्ली जर्मन शेपर्ड था फिर भी. लगता है ब्लड़प्रेशर या केलेस्ट्राल से मर गया होगा. 🙂 तब से चिड़िया पालते हैं.

  5. divyabh Avatar

    मैंने तो पाक ली जी… और कोई आज्ञा…।

  6. divyabh Avatar

    पाल ली…॥ 🙂 🙂

  7. अनूप शुक्ल Avatar

    कुत्ता पालो फ़िर उसे ब्लागिंग सिखाओ!

  8. mamta Avatar

    शत-प्रतिशत सही है।
    boxer( नाम कैरी) पाला है।

  9. Amit Avatar

    कुत्ता पालो फ़िर उसे ब्लागिंग सिखाओ!

    लो, कल्लो बात, अनूप जी अब कुत्ते बिल्लियों को भी ब्लॉगर बनाएँगे, ही ही ही!! 😉 😀

  10. Aman Avatar

    Thank you for the information provided.. Hum bhi yeh baat maante hai..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *