हाय! हम कोरिया मे क्यों ना हुए?

ए ल्लो, आप भी पूछोगे, कि सवेरे सबेरे हमे क्या हुआ। अरे यार बात ही कुछ ऐसी है। कोरिया की एक बैंक अपने कर्मचारियों को कम्पनी खर्च पर डेटिंग पर भेज रहा है। यकीन नही आता ना, तो भैया पढ लो खुद ही।


dating
चित्र साभार : नाइजीरिया प्लानेट डाट काम

बैंक का यह मानना है कि (कुंवारी महिला) कर्मचारी रोमांस के बाद खुशमिजाज रहेंगी और ढंग से काम करेंगी। (ह्म्म, रोमांस के बाद महिलाएं तो खुश रहती है,ये पक्का हो गया) । लेकिन भैया ये बताया जाए, कि यह प्रस्ताव कुवैत मे कब लागू करेंगे? हमारे बुढापे से पहले लागू करवाओ ना। काश! हम भी कोरिया मे ही कंही काम कर रहे होते, तो इस समय यह ब्लॉग नही लिखते, कंही पार्क मे बैठकर किसी महिला के साथ डेटिंग कर रहे होते। खैर, अब का हो सकता है, ये तो कुवैत आने से पहले सोचना चाहिए था ना।

11 responses to “हाय! हम कोरिया मे क्यों ना हुए?”

  1. संजय बेंगाणी Avatar

    अब पछताए का होगा… 🙁

    हमे भी पहले भनक लग जाती तो बोरीया, बिस्तर ले कर कोरीया में नौकरी करने पहूँच जाते.

    जाने तो यह सब बेकार के लफड़े है, क्योंकि अँगुर खट्टे है. 🙂

  2. मसिजीवी Avatar

    सब्र करो जितेन्द्र जी सब के दिन फिरते हैं ,कोरिया के उस बैंक की रह पर दुनिया के सभी बैंक चलें आमीन

  3. नीलिमा Avatar

    धीरज धरो जीतू जी ,दुर्दिन किसके नहीं फिरे

  4. संजीत त्रिपाठी Avatar

    जीतू भैया, हमका नौकरी चाहिहै तो सिर्फ़ कोरिया मा, कौनो लिंक का जुगाड़ है का उहां

  5. प्रियंकर Avatar

    अब इस उमर में ऐसी खबरें मती बताया कीजिये.सच्ची में दिल में गम बैठ जाता हैगा. अब क्या बताएं जीतू प्यारे कि हीरा जनम अमोल मिला था हमको और ई सब हिंदुस्तानी घसड़म में कौड़ी बदले चला गया बिना किसी डेटिंग-शेटिंग के. अब तो बस यही तमन्ना मन में किलोलें करे है जी कि अगला जनम कोरिया-शोरिया में हो भले ही हाइट ससुरी चार फ़ुट की हो .

  6. राजीव Avatar

    भारत में भी इस रिवाज़ का चलन तो किया था, विप्रो कम्पनी ने। अब कानपुर वाले कहाँ मानते, तो साहब कानपुर के ही एक वकील साहब ने, यहाँ की ही एक महिला की तरफ से विप्रो प्रमुख प्रेमजी पर मुकदमा ही ठोंक दिया। अब कोई आगे भी आया तो यहाँ भी विरोध।

    http://timesofindia.indiatimes.com/articleshow/552085.cms
    http://www.rediff.com/money/2006/nov/23wipro.htm

  7. राकेश खंडेलवाल Avatar
    राकेश खंडेलवाल

    अभी अभी यह खबर मिली है, ब्रांच खुलेगी इक कुवैत में
    लेकिन एक समस्या होगी,एम्पलायी बुरका पहनेंगे
    चिलमन के पीछे से डेटिंग का अन्दाज आप अब सीखें
    खुद-ब-खुद डेटिंग के किस्से और नये फिर कुछ बन लेंगें

  8. manya Avatar

    जीतू जी, ये खबर सिर्फ़ महिला कर्मचारियों के लिये है ? अगर हां तो आप लोग इतने खुश क्यों हो रहे हैं.. 🙂 और आपकी श्रीमती जी आपका blog पढती है ना.. ? आगे आप लोग खुद सोच लीजिये..

  9. Amit Gupta Avatar

    यार अब यह तो हद हो गई!! मैं तो पहले ही 3 साल से कोरिया में न होने का गम मना रहा था, अब आपने एक बात और बता दी गम मनाने के लिए!! 🙁

  10. उन्मुक्त Avatar

    भाभी जी कहां हैं ? जरा उनसे बात करनी है। 🙂

  11. उन्मुक्त Avatar

    भाभी जी कहां हैं, जरा उनसे बात करनी है 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *