देखिए मेरी बुक-शैल्फ

मेरे को पढने का बहुत शौंक है, अक्सर खाली समय, टीवी ना देखकर, मै किताबें पढने मे ही काटता हूँ। जब तक इन्डिया मे था, तब तक किताबें खरीदने का बहुत शौंक था, पढने का उतना नही था । पढने के लिए समय ही नही मिल पाता था। अब कुवैत मे आकर पढने का शौंक तो है लेकिन किताबें खरीदने के लिए ज्यादा स्थान नही है, या फिर इतनी ज्यादा महंगी होती है कि सोचना पड़ता है। फिर भी जब भी कंही कोई मौका मिलता है, मै अपने मतलब की किताबें खरीदने चूकता नही।काफी अच्छी किताबें मेरी बुकशैल्फ की शोभा बढा रही है, लेकिन अक्सर लगता था कि कोई एक ऐसा स्थान हो जहाँ पर हम अपनी बुकशैल्फ मे रखी किताबों के बारे मे लोगों को बता सकें और उन किताबों के बारे मे चर्चा भी कर सकें।
shelfari अब इन्टरनैट पर भी एक ऐसा स्थान है, जहाँ आपकी किताबों के कवर पेज दिखेंगी, ठीक आपकी बुक-शैल्फ की तरह। यकीन नही आता ना, तो देखिए मेरी बुक शैल्फ़ । इसके साथ ही आप अपने मित्रों की बुक शैल्फ भी देख सकते है। इसके अतिरिक्त आप किसी भी किताब पर अपना रिव्यू भी लिख सकते है, या अपने मित्रों को भी इसके बारे मे बता सकते है। या फिर अपने शहर के किताब-प्रेमियों का एक ग्रुप भी बना सकते है, जिनसे आप किताबे एक्सचेन्ज करके पढ सकते है। इसके अतिरिक्त आप अपने ब्लॉग पर अपनी बुकशैल्फ़ सजा सकते है, या बता सकते है कि आजकल आप क्या पढ रहे है। सम्भावनाएं तो बहुत है, लेकिन पहले आप रजिस्टर तो करिए

अपनी शैल्फ़ बनाने के बाद मुझे अपने दोस्तों मे जोड़ना मत भूलिएगा, तो कब दिखा रहे है आप अपनी बुक-शैल्फ?

9 responses to “देखिए मेरी बुक-शैल्फ”

  1. bhola Avatar

    वास्तव मे किताब वाली साईट बहुत अच्छी है ।
    मैने भी अपनी shelf बनाई है ।

    म्रेरी शेल्फ यहां http://www.shelfari.com/brmeena/shelf

    पे है:

  2. Amit Gupta Avatar

    विज्ञापन तो खूब किए हो जी, अब शेल्फ़ारी वालों से कहो कि आपका कुछ कमीशन भी बांधें, आखिर वहाँ दिखाई गई किसी किताब को खरीदने के लिए अमेजन वाले लिंक पर क्लिक करो तो उनको भी तो कमीशन मिलेगा!! 😉 वैसे मेरा शेल्फ़ यहाँ देखो। सारी किताबें नहीं डाली हैं पर फ़िर भी, फ़िलहाल थोड़ी ही सही। 🙂

  3. समीर लाल Avatar

    बढ़ियां है, महाराज. ज्वाईन किया जायेगा.

  4. सुनील Avatar

    पंकज ने मुझे भी शेलफारी के बारे में लिखा था तो मैं भी उसे देखने गया, वहाँ नये जुड़े लोगों में जीतू तुम्हारी किताबें भी देखीं. किताबों में राग दरबारी का नाम अँग्रेजी में था इसका अर्थ है कि उस पर हिंदी में नहीं लिखा जा सकता?

  5. Manish Avatar

    अच्छी बुक शेल्फ है आपकी ।
    वैसे आपको याद होगा कि अनूप जी ने किताबों पर चर्चा करने के लिए किताबीकोना नाम से सबको पुस्तकों के बारे में लिखने का मशवरा दिया था । बाद में ये समीक्षाएँ नारद पर ले जाने की बात थी । क्या ये योजना अभी भी है ?

  6. SHUAIB Avatar

    ग्रू जी, ख़ूबसूरत बुक शेल्फ के लिए आपको बधाई। वाकई बहुत बढ़िया है।

  7. Dr Prabhat Tandon Avatar

    मै जीतू भाई पहुंच तो गया लेकिन शायद पढने का कोई जुगाड दिखा नहीं, बस किताबें शेल्फ़ मे सजा ली।

  8. अन्तर्मन Avatar

    बढ़िया आइडिया है! कहां से लाते हो ये सब जुगाड़?

  9. neeraj diwan Avatar
    neeraj diwan

    thank you bhai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement