बढती ब्लॉग-पोस्ट चोरियाँ

आज कल ब्लॉग सामग्री की चोरिया बहुत बढ गयी है। ऐसे चोरों के इरादे नापाक होते है जैसे आपके द्वारा लिखे गए लेखों से अपनी साइट को सजाना और विज्ञापन आय या अन्य प्रकार की आय को अकेले हजम कर जाना। कई लेखक अपने लेखों के प्रति बेफिक्र रहते है कि इस तरह की चोरी को कभी भी गम्भीरता से नही लेते। इनकी यही शिथिलिता ही कई नयी चोरियों को अप्रत्यक्ष रुप से प्रोत्साहित करती है। ध्यान रखिए, आपका कंटेन्ट आपकी सम्पत्ति है, आप यदि इसकी देखभाल नही करेंगे तो और कौन करेगा? अपने दरवाजे खिड़कियां खुली रखेंगे, तो चोरो को निमंत्रण ही मिलेगा ना। आप यदि अपने घर पर ताला नही लगाएंगे तो चोर आपके मोहल्ले को आरामगाह की तरह ही प्रयोग करेंगे और फिर आपके पड़ोसियों के यहाँ भी चोरिया होना आम बात हो जाएगी। आप कहेंगे मेरे घर मे है ही क्या जो चोर चुरा लेगा, बिल्कुल है जी, आपका लिखा, जिससे दर्जनों वैबसाइटे भरी जा सकती है और बैठे बिठाए विज्ञापन तथा अन्य प्रकार ही आय कमाई जा सकती है।

ये तो बस शुरुवाती रुझान है, जल्द ही कंटेन्ट से ढेर सारे पैसे कमाए जा सकेंगे। कुछ समझदार लोगों को ये समझ मे आने भी लगा है और वे जुगाड़ भिड़ा भी रहे है। जब इसी कंटेन्ट से कोई दूसरा पैसे कमाने लगेगा तो इन्ही लेखकों को अपनी गलती का एहसास हो जाएगा। लेकिन तब तक जुगाड़ी लोग इनके लेखों को अपने नाम के साथ अमर कर चुके होंगे और साथ ही ढेरों कमाई भी अपनी जेब के हवाले कर चुके होंगे।

लेकिन जनाब इस चोरी को रोका कैसे जाए, मैने इस विषय पर एक पोस्ट ब्लॉग सामग्री चोरी होने पर क्या करें? लिखी थी उसे भी देखिएगा। इसके अलावा इन्टरनैट पर कुछ बहुत अच्छे लेख पढने को मिले है, ये रहे उनके लिंक

क्या करें जब कोई आपके लेख चोरी कर ले,

इस चोरियों से अपने लेख कैसे बचाएं।

आपके फीड से चोरी को कैसे पकड़े।

6 responses to “बढती ब्लॉग-पोस्ट चोरियाँ”

  1. संजय बेंगाणी Avatar

    थेंक्यूजी.

    सतर्क रहना चाहिए.

  2. balkishan Avatar

    हम तो चाहते है साब हमारा भी कुछ माल चोरी हो पर शायद इस माल मे वो बात नही जो चोरी हो सके इसलिए………

  3. परमजीत बाली Avatar

    जीतू जी ,आप की बात सही है…इस चोरी का ध्यान हमी को रखना होगा। सचेत करने के लिए आभार।

  4. rajivtaneja Avatar

    जीतू जी,आपसे कुछ पूछना चाहता हूँ मैँ कि …किस तरीके से अपने बलॉग पे राईट क्लिक नॉट अलाउड किया जा सकता है?

    आप अपनी किसी पोस्ट में इसका उत्तर देने का प्रयास करें

  5. अनूप शुक्ल Avatar

    ब्लाग की चोरी डकैती से दिल लगा रहता है। 🙂

  6. Jayant Avatar

    Well, You are over constrated in this matter, you have to be relaxed because google bans the duplicate contents.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *