नारद पर लेखकों के चित्र

हम नारद पर लेखकों के चित्रों को भी दिखाने की कोशिश कर रहे है। हम नारद पर डिफाल्ट इमेज के लिए “करताल” को दिखा रहे है। यदि आप चाहते है कि आपका चित्र नारद पर दिखे तो आपको अपनी पोस्ट मे एक टैग बनाना होगा, “author_image” । वर्डप्रेस मे करने के लिए आप Custom Fields का सहारा ले सकते है। यानि आप खुद डिसाइड करें कि आप अपना कौन सा चित्र वहाँ दिखाना चाहते है। तरीका बहुत आसान सा है:

  1. अपना एक चित्र jpg फारमेट मे 48x48px मे बनाए और उसे अपने सर्वर पर स्टोर करें। इस फाइल की लोकेशन नोट कर लें।
  2. वर्डप्रेस मे अपनी पोस्ट लेखन मे जाइए, नीचे Custom Fields का एक आप्शन है, वहाँ पर एक author_image की एक कुंजी बनाएं, वैल्यू मे 48×48 वाली इमेज फाइल की पूरी लोकेशन दें।
  3. पोस्ट को संचित करे और प्रकाशन करें।

नारद पर आपको अपनी पोस्ट के साथ साथ इमेज दिखने लगेगी। ध्यान रहे, यह सैटिंग सिर्फ़ इस पोस्ट के लिए ही होगी। अलबत्ता एक बार custom field जोड़ने के बाद बगल मे आपको ड्राप डाउन लिस्ट दिखने लगेगी और आगे की पोस्ट के लिए आपको आसानी होगॊ। जब भी आप अपना चित्र बदलना चाहे, इस प्रक्रिया को दोहराएं। ब्लॉगस्पाट प्रयोग करने वाले साथी अपना अपना चित्र हमे sunonarad at gmail dot com पर भेजें। हम उसे समय मिलते ही शामिल करने की कोशिश करेंगे।

तो फिर शुरु हो जाइए, नारद पर छा जाने के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *