एक अनमोल उपहार

हमारा हिन्दी चिट्ठाकारों का परिवार सचमुच एक भरे पूरे परिवार की तरह है। ब्लॉग लिखते लिखते हम कब एक दूसरे को अपने घर का सदस्य बनाते चले जाते है पता ही नही चलता। ऐसा ही हुआ कुछ हमारे साथ। हमारी एक चिट्ठा जगत की नवोदित चिट्ठाकारा ने हमे एक बहुत प्यारी कविता भेजी है। पहले आप कविता पढिए, कवियत्री का नाम और अवसर के बारे मे कविता के आखिरी मे बताया जाएगा।


बङी उलझन थी कि आज के मुबारक दिन आपको क्या उपहार दूं,
उपहार जो सबसे अलग प्यार भरा अनमोल हो,
फ़िर सोचा क्यॊं ना ये उपहार, सबसे हटकर..
प्यार बधाई और दुआओं भरे चंद बोल हों..
मुबारक हो आपको दिन ये सुहाना,
दुआ है मेरी ए दिन! तुम बार बार आना,
और याद दिलाना उस पल की..
जब दो आत्मायें एक हुईं थी,
और वादे किये गये गये थे…
संग जीने-मरने और साथ निभाने के उमर भर,
साथ ये कभी छुटे ना और ये जन्मों का ये बंधन कभी टूटे ना,
आपकी ज़िंदगी यूं ही खुशीयों और उमंगो भरी हो..
मांग में सदा चांद-सितारे और हाथों में मेंहदी सजी हो..।
– ‘ मान्या

मान्या जी, मेरी और मेरी पत्नी की तरफ़ से आपको बहुत बहुत धन्यवाद। हमारी शादी की तेहरवी वर्षगाँठ पर इससे खूबसूरत तोहफा और कोई हो ही नही सकता। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

24 responses to “एक अनमोल उपहार”

  1. अतुल Avatar
    अतुल

    Bahut bahut badhai

  2. जगदीश भाटिया Avatar

    बधाई जीतू भाई।

  3. RC Mishra Avatar

    Saadi ki saalgirag mubarak ho..

  4. समीर लाल Avatar

    वाह, अब मिठाई वगैरह भेजो और यह लो ढ़ेर सारी बधाई. मुबारक हो. 🙂

  5. Tarun Avatar
    Tarun

    bahut bahut badhai,

    Jitu bhai kya date hai

  6. अनूप शुक्ला Avatar

    क्या छुपाते है और कैसे शरमा के बताते हो! सालों बाद भी न छुपाना आया न बताना। बधाई,मुबारकबाद, शुभकामनायें! मान्या की कविता की तारीफ़ इसलिये कि यह सुराग है इस खुले राज का!

  7. divyabh Avatar

    हमारी तरफ से भी ढेरों बधाइयाँ…जीतू भाई!!

  8. Manisha Avatar

    Congrats!

    Wish for many happy returns of the day.

  9. Sachin Avatar
    Sachin

    Jitu jee

    Many Many congrats to you that you sustained for 13 years

    Sachin Johri
    TAMPA FLORIDA – USA

  10. ghughutibasuti Avatar

    बहुत बहुत बधाई ।
    घुघूती बासूती
    ghughutibasuti.blogspot.com

  11. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' Avatar

    ढेरों बधाईयाँ जीतू भईया। भाभी जी को चिट्ठाजगत में कब ला रहे हो। ये बात ठीक नहीं दुनिया जहान को तो पकड़-पकड़ कर लिखवाना और अपने घर में कोई चिट्ठाकार नहीं।

  12. रीतेश गुप्ता Avatar

    जीतू भाई …बधाई…

    मान्या…बहुत सुंदर कविता

  13. राजीव Avatar
    राजीव

    जीतू जी, अनेकानेक बधाईयाँ और शुभकामनाएं भी कि सुखी दाम्पत्य जीवन के ऐसे अनेक वसंत आयें और आपको और भी बधाईयाँ देने का सुअवसर मिले।

  14. Hindi Blogger Avatar

    बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ!

  15. सागर चन्द नाहर Avatar

    आपको और मुझे दोनो को विवाह की वर्षगाँठ मुबारक हो;
    मुझे भी?
    जी हाँ संयोग से आज हमारी भी विवाह की वर्षगाँठ है, मुझे संकोच हो रहा था यह बताने में और मैने भुवनेश जी को मना भी किया था कि किसी को ना बतायें पर जब आपके विवाह की वर्षगाँठ के बारे में जाना तो संकोच दूर किया और यहाँ लिख दिया है।

  16. पंकज बेंगाणी Avatar
    पंकज बेंगाणी

    ताऊ ताई तो बहुत बहुत शुभकामनाएँ

    क्या बात है ताऊ “13” साल भी गुजर ही गया.. हा हा हा… वाह! नारायण नारायण

    मान्याजी को धन्यवाद

  17. सागर चन्द नाहर Avatar

    हाँ मान्या जी को भी इतनासुन्दर तोहफा आअको देने के लिये बधाई

  18. संजय बेंगाणी Avatar

    बधाई हो!, अरे आपसे नहीं कह रहा… आप हटो जी सामने से. बधाई हो भाभीजी. आखिर आपने चौधरी के साथ 13 साल गुजार ही लिए. 🙂

    हमे पहले पता होता तो हम भी कविता -सविता भेज देते. दोनो ही पड़ोस में रहती है. 🙂

  19. SHUAIB Avatar

    आपको बधाई जीतू जी

  20. प्रियंकर Avatar

    जीतू भाई!,
    आपको और बेगम साहिबा को शादी की सालगिरह मुबारक हो. बहुत-बहुत शुभकामनाएं .

    भाई सागर जी,
    आपको और सेठानी जी को भी विवाह की वर्षगांठ पर अपरिमित शुभकामनाएं .

  21. संजीत त्रिपाठी Avatar

    बधाई आपको और भाभी जी को जीतू भाई।
    और साथ में बधाई मान्या जी को इस प्यारी सी कविता के लिए।

  22. धवल Avatar

    बहोत बहोत बधाई !

  23. उन्मुक्त Avatar

    शादी की सालगिरह की बधाई

  24. rachana Avatar

    आपको और भाभी जी को खूब सारी बधाई!! और ये तो मेरी बेटी का जन्मदिन भी है! अगले वर्ष याद रखूँगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement