जून का महीना शुरु होते ही कुवैत में छुट्टियों का मौसम शुरु हो जाता है। सभी लोग अपने अपने हिसाब से बाहर जाने का प्रोग्राम बनाने लगते है। अब चूंकि हम मार्च के महीने मे ही भारत यात्रा कर चुके थे, इसलिए इस बार हमारे एजेडे मे यूरोप जाने का प्रोग्राम था। लेकिन अंतिम समय मे यूरोप यात्रा का प्रोग्राम कैंसिल हो गया और हम परिवार सहित भारत यात्रा पर निकल लिए। हम दिल्ली मे १३ जून को लैंड किए थे और अभी लगभग एक महीना भारत मे ही रहेंगे। कुछ जरुरी काम निबटाने के साथ साथ इस बार जम कर घूमने की सोची है। इस अवधि मे मेरा सम्पर्क सूत्र मेरा इमेल ही रहेगा। इस बार की यात्रा में दिल्ली के साथ रुड्की,हरिद्वार, ऋषिकेश,देहरादून्, मंसूरी, कानपुर,ग्वालियर, भोपाल और जयपुर का नाम एजेंडे मे है, देखते है कितनी जगह् कवर हो सकती है।
मै अपनी इस भारत यात्रा के अनुभव आपसे शेयर करने की पूरी पूरी कोशिश करुंगा। अभी के लिए सिर्फ इतना ही।
Leave a Reply