वैसे तो वर्डप्रेस 2.5 के संस्करण के बारे मे, मैने आपको अपनी पिछली पोस्ट मे बताया। इसको अपग्रेड करने का तरीका नीचे सिलसिलेवार बताया गया है। लेकिन यदि आप इसको स्वयं ना करना चाहे तो अब एक बेहतर जुगाड़ आ गया है। अब एक ऐसा प्लग-इन उपलब्ध है जो आपके वर्डप्रेस के वर्जन (1.5 या उससे नया) को नए संस्करण पर आटोमेटिक तरीके से अपग्रेड कर सकता है। इसका तरीका बहुत ही आसान है, ये वाला प्लग-इन डाउनलोड करिए। ये प्लग-इन आपके लिए ढेर सारे काम करेगा:
- ये प्लग-इन पहले आपके वर्जन को चैक करेगा।
- आपके उपलब्ध प्लग-इन के मौजूदा संस्करण को चैक करेगा।
- किसी भी प्रकार की भावी समस्या के लिए , एक अपग्रेड रिपोर्ट बनाएगा।
- आपके सभी प्लग-इन को असक्रिय करेगा।
- आपके जरुर फोल्डर का बैक-अप लेगा, और उसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराएगा।
- आपके डाटाबेस का बैक-अप लेगा, और उसे डाउनलोड के लिए उपलब्ध भी कराएगा।
- वर्डप्रेस के नए संस्करण को डाउनलोड करेगा।
- सभी सक्रिय प्लग-इन को असक्रिय करेगा
- नए संस्करण को आपके ब्लॉग के फोल्डर पर स्थापित करेगा।
- आपकी डाटाबेस को नए संस्करण के अनुसार अपग्रेड करेगा।
- सभी संस्करण को एक एक करके सक्रिय करेगा।
- सभी प्लग-इन के नए संस्करण की उपलब्धता के बारे मे दर्शाएगा और उन्हे आटोमेटिक अपग्रेड करना का लिंक देगा (ये वर्डप्रेस के नए वर्जन का फीचर है।)
- अंत मे इसने जो भी काम किया है, उसका एक लॉग बनाकर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा देगा।
किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप, पुराने संस्करण पर वापस जा सकते है। इस प्लग-इन को डाउनलोड करने के लिए यहाँ पर जाएं। अधिक और जरुरी सवालों के लिए यहाँ देखें। मैने आज ही अपने सभी वर्डप्रेस के स्थापित ब्लॉग्स को नए संस्करण पर अपग्रेड कर दिया है। किसी भी प्रकार की असुविधा और समस्या के लिए टिप्पणी द्वारा सम्पर्क करिए।
Leave a Reply