चिट्ठाकारों का चहेता ब्लॉगिंग प्लेटफार्म वर्डप्रेस अपने नवीनतम अवतरण 2.5 मे डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस नए संस्करण मे ढेर सारे नए फीचर्स है। इस साफ़्टवेयर को वर्डप्रेस की आधिकारिक साइट से डाउनलोड किया जा सकता है। वैसे तो इस साफ़्टवेयर मे ढेर सारे नए फीचर्स है, आइए इसके कुछ फीचर्स पर सरसरी निगाह डाली जाए:
- अधिक साफ़सुथरा डैशबोर्ड
- डैशबोर्ड विजगेट्स
- एक साथ कई चित्र/फाइले अपलोड की सुविधा
- चित्र की तकनीकी जानकारी EXIF प्रदान करना
- पोस्ट और पेज सर्च सुविधा
- सुविधाजनक टैगिंग
- प्लग-इन अपग्रेड सुविधा
- समूह ब्लॉग पर सामूहिक पोस्ट संपादन सुविधा
- वर्डप्रेस मे गैलरी का समायोजन
- बेहतर पोस्ट एडीटर
- बेहतर डाटाबेस प्रबंधन
मैने अभी अभी इसको अपने सर्वर पर स्थापित किया है, अभी इसकी टैस्टिंग चालू है। जल्द ही विस्तार से इस पर लिखने की कोशिश करूंगा। आप सभी महानुभावों से अनुरोध है कि अपने वर्डप्रेस को अपग्रेड करने से पहले, डाटाबेस और वर्डप्रेस के फोल्डर का बैक-अप अवश्य लें। उम्मीद है वर्डप्रेस का नया संस्करण प्रयोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। तो फिर आप पढते रहिए…..आप सभी का चहेता ब्लॉग मेरा पन्ना।
Leave a Reply