रेल यात्रा करने वालों और ब्लॉगिंग करने वालों के लिए एक अच्छी खबर। अच्छी खबर ये है कि लालू यादव इन्टरनैट प्रेमियों के लिए रेलवे बजट मे एक उपहार देने वाले है, वो ये कि कई रेलवे स्टेशनों और रेलगाड़ियों मे WiFi सेवा मुफ़्त प्रदान की जाएगी। इस सम्बंध मे एक पाइलट प्रोजेक्ट पहले से ही चल रहा है, उम्मीद है इस रेल बजट मे यह घोषणा भी कर दी जाएगी। सबसे पहले ये सेवा दिल्ली अमृतसर शताब्दी और भोपाल शताब्दी मे प्रदान की जानी है। फिर बाकी शताब्दी एक्सप्रेस गाडियों और राजधानी एक्सप्रेस गाड़ियों में इसे इम्प्लीमेंट किया जाएगा। इस वाईफ़ाई सेवा के लिए रेलवे आपसे कुछ भी चार्ज नही करेगा।कुछ रेलवे स्टेशनों को भी फ्री WiFi सेवा प्रदान करने के लिए नामित किया गया है, जिनकी जानकारी नही मिल सकी है। अब सभी ब्लॉगर भाई अपना लैपटाप बगल मे दबाए रेलवे मे सफर करते करते (फ्री में, बिना मोबाइल का बिल बढाए) ब्लॉगिंग कर सकेंगे।
है ना मजेदार खबर? तो अब तैयार हो जाइए, अपना लैपटाप चैक करिए, वो वाई फाई पर काम करता है कि नही, यदि नही तो फेंकिए इसे और नया लैपटाप लीजिए।नोट: यदि आप अपना लैपटाप फेंकना चाहते तो हमे बताइए, हम आपकी सहायता कर देंगे, ये सेवा भी मुफ़्त है। तो बस शुरु हो जाइए और जाप करना शुरु करिए ॐ भारतीय रेलवे नम: ।
Leave a Reply