आज ही गूगल भैया की कम्पनी पिकासा ने वैब एलबम को अपने ब्लॉग पर दिखाने का जुगाड़ निकाला है, आइए ट्राई करते है। मै शेयर करना चाहता हूँ, अपनी पिछली भारत यात्रा के कुछ चित्र, जरा नजर डालिए:
टेस्टिंग तो सफ़ल रही, फोटो अभी उतने अच्छे नही है, लेकिन फिर भी चलेंगे। अगर आप तारीफ़ करोगे तो गुलाम अली की तरह, हारमोनियम का रुख आपकी ओर करके, सारे कलाम सुनाएंगे (मतलब, ढेर सारे फोटो दिखाएंगे), अब ये आपके ऊपर है कि आप कित्ता झेलते हो।
अपनी प्रतिक्रिया जरुर लिखना भई,
Leave a Reply