अब आप ही समझाइए इन्हे। अपने गुप्ता हलवाई हो बेचारे गश खाकर गिर पड़े है। सुना है दिल्ली मे सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश आया है जिसके अनुसार दिल्ली की फुटपाथ पर बिकने वाले खुले सामानों की बिक्री पर प्रतिबन्ध लग जायेगा। इसका मतलब ये हुआ कि यदि इसको सख्ती से लागू किया गया तो आप सड़क किनारे बिकने वाले समोसे, छोले-कुलचे,छोले-भटूरो और पराँठों तक को तरस जाएंगे।
सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि जिसको भी बेचना है पैक करके बेचो, अब कुलचे वाला यदि पैक करके बेचेगा तो जगदीश भाटिया साहब खाएंगे? जो मजा गरमा गरम समौसे मे है, या ताजे तले भटूरों मे है वो मजा पैक किए हुए खाने मे कैसे आएगा? मुझे तो सबसे ज्यादा चिन्ता अमित गुप्ता की हो रही है, बेचारे की हैल्थ गिर जाएगी। ना जाने कितने लोगों की रोजी रोटी छिन जाएगी। अपना नेहरू प्लेस तो वीरान हो जाएगा। हम खुद जब तक दिल्ली मे रहे, लंच के लिए कभी तकलीफ़ नही हई, कुल्चे छोले मिल जाते थे, नही तो कंही भी निकल जाओ, खाने पीने की कभी दिक्कत नही होती थी। लेकिन लगता है ये सब बीते दिनों की बातें हो जायेगी।
अब शामत बेचारी शीला दीक्षित सरकार की आएगी, वैसे ही सीलिंग वाले मुद्दे पर लोग इनके खिलाफ़ थे, अब सारा महकमा खोमचे वालों के पीछे पड़ जाएगा। बेचारी शीला दीक्षित। खैर कुछ भी हो, अगले कुछ दिन टीवी न्यूज चैनलों को मसाला जरुर मिलेगा।
Leave a Reply