दीपावली के शुभ अवसर पर आपको और आपके परिवार को मेरा पन्ना की तरफ़ से हार्दिक शुभकामनाएं। लक्ष्मी जी सदा आपके घर पर निवास करें और आप पर सुख समृद्दि की वर्षा हो।
इस दीपावली विशेष ध्यान दें:
* पटाखों का कम से कम प्रयोग करके, पर्यावरण को वायु प्रदुषण से बचाएं।
* बच्चों को अपनी उपस्थिति मे ही आतिशबाजी जलाने दें।
* आतिशबाजी जलाते समय पानी की बाल्टी पास मे रखें।
* आतिशबाजी जलाते समय सूती कपड़े पहने।
* अपनी जरुरत के मुताबिक ही सामान खरीदें, बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बहकावे मे ना आएं।
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ, आते रहिए, पढते रहिए मेरा पन्ना
Leave a Reply