तो भैया पेश है इस हफ़्ते के लिंक (एक दिन जल्दी ही, क्या पता कल हो ना हो)
- ऐ ल्लो इसी की कमी थी, गूगल भैया ने फाइनेन्स साइट भी शुरु कर दी।
- अब इन्टरनैट पर फार्म बनाना और भी आसान।
- वैब प्रोग्रामरों को मानो खजाना ही मिल गया, है ना? जावास्क्रिप्ट और एजेक्स वाले यहाँ देखें।सीएसएस(CSS) वाले निराश ना हों, यहाँ पधारें।
- मेरे जैसे फ़ोकटियों के लिये मुफ़्त के साफ़्टवेयर के जुगाड़।
- अब अपनी साइट पर ग्राफ़िक के चार्ट दिखाना और आसान।इसी साइट पर स्लाइड शो के लिये भी मुफ़्त का साफ़्टवेयर उपलब्ध है। बढिया है।
- आओ कुछ स्केचिंग करते है।कोई कार्टून वगैरहा बनाने आता है कि नही। नही आता तो यहाँ पर सीखो ना।
- इस बार का सबसे अच्छा लिंक। वैब पर अपना एप्लीकेशन बनाएं, वो भी बिना किसी प्रोग्रामिंग के। इस कम्पनी ने तो मेरा मन मोह लिया है। एक से बढकर एक प्रोडक्ट बनाएं है वो भी फ़्री।गूलल अंकल और याहू बाबा, आप लोग सुन रहे है ना? अरे ये दोनो कहाँ निकल लिए, अच्छा चारा डालने।सही है, लगे रहो।
- बिल्लू की खिड़की वालों के लिये विशेष : अमां जब इत्ते सारे फ़्री के विन्डोज के साफ़्टवेयर मिलें तो कोई क्यों कर जेब ढीली करे। अरे……………………………बिल्लू तुम क्यों आंसू बहा रहे हो? (इस साइट के अगले पन्ने पर भी देखियेगा)
- वैब पर आपरेटिंग सिस्टम।
- आपकी बिल्लू की खिड़की रो रो कर चलती है, इसको ट्राई करिए ना।
- लीनिक्स के ट्युटोरियल चाहिए, तो इस साइट पर आइये ना। और पीएचपी के लिये….. यहाँ देख लो।
- जाते जाते,फोटोग्राफी के शौकीन बन्धुओ के लिये ये काम की चीज है।
Leave a Reply