रमण कौल बहुत दिनो बाद लौटे, चलो ये तो ठीक है, आते ही इन्होने एक नया शगुफ़ा छोड़ दिया कि कुछ सवालों के जवाब दो, तो तुमको बताया जायेगा कि तुम कौन सी भाषा (अपनी मातृभाषा के अलावा) जल्दी सीख सकते हो। हम भी लपक लिये, इसी उम्मीद मे कि हमको कम से कम हिन्दी मे तो पास कर ही दिया जायेगा। लेकिन हमारे साथ भी वही हुआ जो स्कूल मे सुक्खी के साथ अंग्रेजी के विषय मे होता था, मतलब? आप खुद ही देख लीजिये ना।
You should learn Hindi
You should learn Hindi. You like to be able to speak to people wherever you travel if even just a little bit. You are very versatile and like adventure. |
||||
|
||||
Take this quiz at QuizGalaxy.com |
अब इस प्रोग्राम के मुताबिक हमे हिन्दी सीखनी चाहिये।हम समझ नही पा रहे हैं कि अपना मुँह कहाँ जाकर छिपायें। शायद मिर्जा सही ही कहता था, “अबे ठीक से हिन्दी तो बोलने नही आती, चले है हिन्दी मे ब्लॉग लिखने” खैर अब का किया जा सकता है, बिना सोचे समझे हम भी लपक लिये थे, ये सोचकर इटैलियन सीखने की सलाह मिलेगी, क्योंकि हम जब भी किसी खूबसूरत इटैलियन गोरी से अंग्रेजी मे बात करने की कोशिश करे हैं वो किलरवा इस्माइल मारकर बस इतना बोली है “नाट नो इन्गलिश”।
अब पछताये का होत, जब चिडिया चुग गयी खेत।आप भी अपना टेस्ट दे मारिये, कम से कम इतना तो सकून हो जायेगा कि हम अकेले नही है, हिन्दी सीखने वाले।
Leave a Reply