वैब पर लिखें

आजकल वैब पर नये नये प्रयोग हो रहे है, लीजिये एजेक्स पर आधारित वैब पर सम्पादित्र(Editor) राइटली। आप अपने वर्ड डाक्यूमेन्ट बना सकते है, किसी ग्रुप द्वारा उस डाक्यूमेन्ट को एडिट करवा सकते है,उसे अपने ब्लाग पर भेज सकते है और तो और, उसका पीडीएफ़ भी बना सकते है(अभी फ़्री, लेकिन बाद मे पैसे देने पड़ सकते है)

जैसा कि बात चल रही थी, कि क्यों ना हम नारद से फ़ीड लेकर उसकी एक वर्ड फ़ाइल बनाये और फ़िर उस फ़ाइल को जगह जगह वितरित करें ताकि लोग हिन्दी पढें, उसके लिये इस साइट का प्रयोग किया जा सकता है। बाकी सब गुणी जन जानें। मैने अपने एक रीसेन्ट ब्लॉग पोस्ट को वहाँ पर लगाया है, आप भी देख लीजिये

3 responses to “वैब पर लिखें”

  1. रवि Avatar
    रवि

    ये तो सचमुच, कमाल है!
    विंडोज़ लाइव भी ऐसा ही लाने वाले हैं, उनका संस्करण टेस्टिंग स्टेज पर है. गूगल भी ओपन ऑफ़िस को ऐसा ही लाने वाला है.

    पर, राइटली ने तो छलांग ही लगा दिया!

  2. osho_jagran Avatar

    नमस्‍कार, डाक्‍टर साहब।
    मैने मुल्‍ला नसरूद॒दीन से पूछा कि औरते आपको नमस्‍कार करती है, आप जवाब क्‍यॊ नही देते?
    मुल्‍ला ने कहा, २० साल पहले एक औरत को जवाब दिया था, उसका फल अभी तक भोग रहा हूँ । अब
    नहीं ! अब उसको जवाब नहीं देता ! एक दफा भूल कर ली, वह बहुत है !
    धन्‍यवाद ।
    ओशो जागरण

  3. osho_jagran Avatar

    नमस्‍कार , प्‍यारे मित्र ,जितेन्‍द्र चौधरी जी ।
    आप सभी मित्रों को बहुत-बहुत प्‍यार और धन्‍यवाद ।
    नेट पर हिन्‍दी में काम करने की सुन्‍दर पहल के लिए ।
    पुनः धन्‍यवाद स्‍वीकार करें ।
    ओशो जागरण
    कानपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement