ये दौड़ कहाँ थमेगी?

कहाँ वो पुरानी इमेल, जहाँ कुछ भी स्टोर करने और इमेल भेजने से पहले सोचना पड़ता था, कंही साइज बड़ी ना हो जाय। फिर आया जीमेल, उसने तो एक जंग छेड़ दी फ़्री वैब मेल के क्षेत्र मे। ये आपको २ जीबी का स्पेस देता है, अब आया है 30Gigs.com ये आपको ३० जीबी का स्पेस देता है। मेरे एक मित्र ने मुझे न्योता भेजा तो हमने भी अपना एकाउन्ट बना दिया। अभी ये सेवा सिर्फ़ न्योता मिलने पर ही प्रयोग की जा सकती है।

अभी मै इसकी सेवाओं का रिव्यू कर रहा हूँ। अभी इसके बारे मे ज्यादा नही लिख सकता,सिवाय इसके कि इसका इन्टरफेस बहुत प्यारा है और कलर स्कीम भी बहुत अच्छी है। अगर आप मे से किसी को इस सेवा का निमन्त्रण चाहिये तो मुझे लिखिये। लेकिन हाँ जल्दी करियेगा, क्योंकि मेरे पास सिर्फ़ सात निमन्त्रण ही बचे है। न्योता पाने के लिये मुझे इमेल करिये।पता ये रहा:

30gigs.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement