साथियों,
मुझे आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि हिन्दी चिट्ठाकारों के अथक परिश्रम और पारस्परिक सहयोग से ब्लागनाद यानि कि हिन्दी के प्रथम ब्लाग रेडियो का शुभारम्भ हो गया है.ये ब्लाग रेडियो समर्पित है उन सभी दोस्तो को जो हिन्दी से प्यार करते है.इसको यहाँ पर देखें.
कभी कभी हमारे अहिन्दी भाषी भाई जो हिन्दी पढ तो लेते है लेकिन लिख नही पाते, या उनके पास लिखने का समय नही होता, उनके लिये एक ब्लाग रेडियों की कमी खल रही थी. लेकिन इसका मतलब ये नही है कि यह रेडियो सिर्फ हिन्दी ब्लाग के लिये होगा. हम सभी भाषा के आडियों ब्लाग इस ब्लागरेडियों के लिये आमंत्रित करते है.
तो फिर देर किस बात की है, शुरु हो जाइये और सुना दीजिये, दुनिया को अपनी आवाज.
अपनी आवाज रिकार्ड करने सम्बंधित सारी सहायता ब्लागनाद पर उपलब्ध है.
मै तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा अपने अतुल भाई जिनके सहयोग के बिना यह सपना अधूरा ही रह जाता. साथ ही मै शुक्रिया अदा करना चाहूँगा अपने ईस्वामी भाई का जिन्होने अपने उपयोगी सुझाव दिये.
अभी यह ब्लागरेडियो अपनी बीटा स्टेज मे है, आपसे निवेदन है कि अपने उपयोगी सुझाव एव आलोचनाये हमे बताये. साथ ही वैबसाइट से रिलेटेज परिकल्पना पर भी आपके विचार और सुझाव आमंत्रित है.हमे आपके पत्रो का इन्तजार रहेगा.
आपका साथी
जितेन्द्र चौधरी
Leave a Reply