एक संक्षिप्त पोस्ट भारत से

साथियो बहुत दिनो बाद लिख रहा हूँ, क्या करुं रोजी रोटी के बाद जो समय मिलता है परिवार को देने मे निकल जाता हूँ, इस समय मै भारत यात्रा पर हूँ, गुडगाँव के पास भिवाडी मे एक रिटायरमेंट रिसोर्ट मे हूँ, यहाँ तक कैसे पहुँचा इसकी कहानी अगली बार, अभी तो सिर्फ ये सूचना देना चाहता हूँ कि यदि किसी चिट्ठाकार को मुझसे मिलना हो तो अमित गुप्ता (भारीभरकम ब्लागर) या बैंगानी भाईयौ (अहमदाबाद वाले)से मेरा नम्बर प्राप्त कर सकता है। कल ही कुछ पुराने चिट्ठाकारो से मुलाकात हुई, काफी अच्छी रही, इसका विवरण अमित गुप्ता अपने चिट्ठे पर् करेंगे। बाकी का लेखा जोखा लौटने पर, तब तक के लिए नमस्कार।

2 responses to “एक संक्षिप्त पोस्ट भारत से”

  1. Sanjeeva Tiwari Avatar

    जितू भाई, आपकी अपनी धरती में आपका स्‍वागत है. आपके भारत भ्रमण के कार्यक्रमों में छत्‍तीसगढ़ को भी शामिल करें, हम स्‍वागत के लिए खड़े हैं.

  2. अन्तर सोहिल Avatar
    अन्तर सोहिल

    अगली पोस्ट का इंतजार रहेगा

    प्रणाम स्वीकार करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement