भाई आप लोग कुछ गलत सलत ना समझें। आज हिन्दी जगत के लोकप्रिय ब्लॉगर श्री , जनाब भाई समीर लाल ’उड़नतश्तरी’ कनाडे वाले का जन्मदिन है। समीर भाई हिन्दी ब्लॉगजगत के सबसे भारी भरकम ब्लॉगरों मे से है, यकीन ना आए तो वजन कराकर देख लो। समीर भाई को लोग टिप्पणी सम्राट भी कहते है, क्योंकि ये इतनी टिप्पणियां करते है कि जितनी लोग पोस्ट भी नही लिखते है। जानकार सूत्रों का मानना है कि समीर भाई ने टिप्पणियों का काम भारत मे किसी कम्पनी को आउटसोर्स कर दिया है। इसी चक्कर मे कनाडा सरकार इनसे नाराज थी, इसी चक्कर मे वे कभी कनाडे और कभी भारत के चक्कर काटते रहते है।
चित्र सौजन्य : संजय बैंगानी (लानत/मज़म्मत लिए उनसे सीधा सम्पर्क किया जा सकता है)
बबुआ समीर पैदा भये, और लगे तुरत टिपियान,
बिनु टिपयाये न चैंन लें, घर वाले सब हलकान,
घर वाले सब हलकान,न सुधि है खाने-पीने की है,
चेहरा खिला देखकर ,जो टिप्पणी अभी माडरेट करी है,
सब ब्लागरों की इस मौके पर तो है यही दुआ,
बने रहो बस क्यूट औ ब्लागिंग करत रहो तुम बबुआ।
समीर भाई ने हिन्दी ब्लॉगिंग के ढेर सारे पुरस्कारों पर कब्जा किया हुआ है, लोग इनकी भारी भरकम साइज को देखकर इनसे पंगा लेने की हिम्मत नही करते। समीर लाल को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाईयां। हमारी तरफ़ से भाई समीर लाल को अरहर (दुर्लभ) की दाल के 50 दाने भेंट स्वरुप भेजे जा रहे है। उम्मीद है समीर भाई इसको अगली पीढी के लिए धरोहर स्वरुप सम्भाल कर रखेंगे। आप लोग भी अपनी फूल मालाएं चढा सकते है, कैश या गिफ़्ट भेजने वालों को वरीयता दी जाएगी और मिठाई/केक भिजवाया जाएगा। जबानी बधाई देने वाले सिर्फ़ वापसी धन्यवाद से काम चलाएं।। अपने चैक/मनीआर्डर भेजने के लिए सम्पर्क करें। जन्मदिवस कम खिंचाई ज्यादा टाइप का समारोह इधर भी मनाया जा रहा है, जरुर देखें।
Leave a Reply