पुलिस की लाचारी

पुलिस और लाचारी, बात कुछ जमी नही, हाँ भाई, पुलिस भी कभी कभी लाचार और बेबस हो जाती है, यहाँ दो मिसाले है, आप खुद ही पढ लीजिये.

ननकू को जेल
अब आप पूछेंगे कि ये ननकू कौन है, अरे भाई ननकू 104 साल के बुजुर्ग है, और लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज अस्पताल मे भर्ती है, ननकू पर 17 साल पहले बाराबंकी जिले मे एक व्यक्ति की हत्या मे हाथ होने का मामला दर्ज था, अदालत ने अब जाकर उसकी गिरफ्तारी का वारन्ट जारी किया है, अब पुलिस वाले समझ नही पा रहे है कि क्या करे, इतने बूढे आदमी को जेल मे भेजे या अस्पताल मे ही रहने दे, बेचारे पुलिस वाले

गावली ने पुलिस सुरक्षा मांगी
अभी कुछ दिन पहले अरूण गावली पर एक पत्रकार को पीटने का आरोप लगा था, अब गावली साहब, जो इन चुनाव मे विधायक बन गये है, कहते है कि मेरे को पुलिस सुरक्षा चाहिये, ताकि वह लोगो की ठीक तरह से सेवा कर सके… पुलिस वाले समझ नही पा रहे है कि क्या करे, कल तक जिसके पीछे पीछे दौड़ते थे, किसी तरह से इनकाउन्टर करने की सोचते थे, आज उसी की हिफाजत करेंगे….

इसे कहते है पुलिस की लाचारी

One response to “पुलिस की लाचारी”

  1. free internet hold em advice

    contents cylindrical!poncho nip.disagreeable cowboys free internet hold em game http://www.uniqueinternetholdem.com/free-internet-hold-em.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement