फ़्लॉक का पहली बार प्रयोग

बहुत दिनो से अपने कम्पयूटर पर फ़्लॉक इन्स्टाल किया हुआ था, इसको कभी कभी प्रयोग मे लाता था, आज पहली बार इस से ब्लॉग पोस्ट करने की सोची है। देखो कितना सफ़ल होता हूँ।

तो श्रीगणेश करते है।

अपडेट: यार लिंक तो सही काम कर रहा है : www.flock.com है भैया, डाउनलोड कर लो।बकिया अमित बहुत कुछ बता चुका है।

6 responses to “फ़्लॉक का पहली बार प्रयोग”

  1. pankaj Bengani Avatar

    ये फ्लोक है क्या? लिंक भी खुल नही रही है

  2. Pratik Pandey Avatar

    जीतू भाई, फ़्लॉक की कड़ी काम नहीं कर रही है।

  3. Amit Avatar

    ये फ्लोक है क्या?

    आप फ़्लॉक को FireFox on Stereoids कह सकते हैं। क्या होता है जब कोई फ़ायरफ़ाक्स लेकर उस पर एक बहुत बढ़िया सा interface चिपका देता है और उसमें web 2.0 वाली कई चीज़ों का सपोर्ट डाल देता है जैसे blog, Flickr, del.icio.us आदि? वह फ़्लॉक होता है भई!! 😉

    लिंक भी खुल नही रही है

    जीतू भाई ने कड़ी डालने में गलती कर दी है, सही कड़ी है http://www.flock.com/, इतना तो खुद भी देख लेते यार!! 😉 😛

    पर ध्यान रहे, यह अभी developer preview वाली स्टेज में है, यानि कि beta से भी पहले की स्टेज में, इसलिए क्रैश आदि होने की पूरी सम्भावना है, और होता भी है। और यदि आप किसी धीमे कंप्यूटर पर हैं तो सावधान, क्योंकि यह मेमोरी भी बहुत खाता है। 😉

  4. युगल मेहरा Avatar

    जीतू जी लिंक काम नहीं कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement