हिन्दी चिट्ठाकारी गाइड

हिन्दी ब्लॉगिंग से सम्बंधित लेखों को संकलित करके पेश कर रहा हूँ। हालांकि यह काम सर्वज्ञ मे होना चाहिए,लेकिन इसमे कुछ लेख हास्य व्यंग वाले थे और कुछ मेरे संस्मरण इसलिए यहाँ पर लिख रहा हूँ, बाकी जैसा संतजन चाहेंगे वैसा कर लिया जाएगा।आशा है नये चिट्ठाकारों को मदद मिलेगी।


blogguide

किसी भी प्रकार की सहायता के लिये मै jitu9968 at gmail dot com पर उपलब्ध हूँ।इसके अतिरिक्त यदि किसी भाई ने अपने ब्लॉग पर इस तरह के कोई लेख लिखे हो तो लिंक भेजे, उसे भी अपडेट कर दिया जाएगा।

7 responses to “हिन्दी चिट्ठाकारी गाइड”

  1. राम चन्द्र मिश्र Avatar

    बहुत सही काम किया है, जीतू भाई।
    आवाज डालने और पोडकास्टिन्ग के लिये http://www.evoca.com
    बहुत उपयोगी है।

  2. समीर लाल Avatar

    जीतू भाई

    काफ़ी समय से ऎसी जानकारी एक जगह हो, इसकी जरुरत महसूस की जा रही थी. बहुत ही सुंदर और एतिहासिक कार्य के लिये बधाई.

  3. anunad Avatar
    anunad

    बहुत अच्छा जितेन्दर भाई ! लोगों को भटकना नहीं पडेगा | सब कुछ एक ही जगह मिल जायेगा | समय की बचत होगी | सारा मामला बिल्कुल साफ हो जायेगा |

  4. sanjay | joglikhi Avatar

    नित नये ब्लोगर हिन्दी चिट्ठा जगत से जुङ रहे हैं, ऐसे में नये बन्धुओं के लिए यह प्रयास काफि सहायक रहेगा. आपने अच्छा कार्य किया हैं.

  5. आशीष Avatar

    बहुत अच्छे जितु भैया.
    पूराने चिठ्ठो पर नयी टिप्पणीया लेने ये अच्छा तरीका है 🙂
    शुकुल जी , आपके “एक्स्पर्ट कमेंट” का ईंतजार है !

    आशीष

  6. रवि Avatar

    इसकी कड़ी आवश्यक रुप से सर्वज्ञ पर आना चाहिए, वह भी मुख पृष्ठ पर ताकि सामने ही नज़र आए. ढूंढने की आवश्यकता ही न हो.

    एक और अच्छे कार्य के लिए साधुवाद.

  7. अविनाश वाचस्‍पति Avatar

    जादू है या यह क्‍या है
    हमें भी सिखला दो
    जो यह विधा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *