हर्जाना पाने का अनूठा तरीका

ये भी खूब रही। अमरीकन संगीतकार डेव 2008 मे यूनाईटेड एयरलाइंस से यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान इनका 3500 डालर का गिटार , एयरलाइंस के कर्मचारियों की लापरवाही से टूट गया। संगीतकार ने दावा किया, एयरलाइंस ने इसको ठुकरा दिया। लेकिन इस संगीतकार ने एयरलाइंस का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक वीडियो ही बना डाला और रातो रात मशहूर हो गया। विरोध करने का यह संगीत वाला तरीका अनूठा है। अब एयरलाइंस इनको हर्जाना देने का विचार बना रही है। आप भी देखिए ये वीडियो। क्या हम कभी ऐसे वीडियो भारत मे बना सकते है?

वीडियो सौजन्य : यूट्यूब

9 responses to “हर्जाना पाने का अनूठा तरीका”

  1. Ranjan Avatar

    बहुत अनुठा तरीका निकाला..
    .-= Ranjan´s last blog ..गर्मा गर्म जलेबी खाओगे!! =-.

  2. काजल कुमार Avatar

    यह मैंने NDTV पर देखा था..बहुत सुंदर तरीका है
    लेकिन हर्ज़ाने के साथ दुनिया भर में मुफ़्त विज्ञापन का भी पैसा कलाकार को मिलना चाहिए.

  3. सुरेश चिपलूनकर Avatar

    क्रियेटिव तरीका है। वैसे उधर तो शायद एयरलाइंस को शर्म आ भी जाये, हमारे इधर तो एयरलाइंस कहेगी, कौन सा गिटार बे? तू हमारे जहाज पर चढ़ा ही कब था? चल निकल ले इधर से और फ़िर कभी हमारा नाम लेकर वीडियो वगैरा बनाया तो अब कैमरा भी नहीं बचेगा… चल निकल… फ़ोकट में टुन-टुन-टुन कर रहा है… 🙂
    .-= सुरेश चिपलूनकर´s last blog ..“सेकुलर” समाचार बनाने की “कला”(?) और असल खबर के बीच का अन्तर… Anti-Hindu Media, Murshidabad Riots and Pseudo-Secularism =-.

  4. समीर लाल ’उड़न तश्तरी’ वाले Avatar

    यूनाईटेड की तो बैण्ड बजा कर रख दी इन लोगों ने!! बहुत सही..वरना तो फोन से उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगती.
    .-= समीर लाल ’उड़न तश्तरी’ वाले´s last blog ..यादों की डोर- ले चली किस ओर!!! =-.

  5. amit Avatar

    वाह मज़ा आ गया, गाना भी बढ़िया है! 🙂

    हमारे इधर तो एयरलाइंस कहेगी, कौन सा गिटार बे? तू हमारे जहाज पर चढ़ा ही कब था?

    सुरेश जी, भारत में भी हवाई यात्रा ट्रेन की माफिक नहीं है कि किसी के नाम की टिकट (या बिना टिकट ही) पर कोई अन्य सफ़र कर ले। हवाई यात्रा करने से पहले अपनी टिकट के साथ सत्यापित पहचान पत्र (वोटर आईकार्ड, पैन कार्ड, पॉसपोर्ट आदि) दिखाना पड़ता है, उसके बिना तो हवाई अड्डे में प्रवेश ही संभव नहीं होता! 🙂
    .-= amit´s last blog ..मोहिनी….. =-.

  6. nitin Avatar

    बढिया!
    .-= nitin´s last blog ..अनुशासन | Discipline =-.

  7. nitin Avatar

    बढिया
    .-= nitin´s last blog ..अनुशासन | Discipline =-.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *