सावधान: अपना हाथ बचाकर रखें

जी हाँ, सभी चिट्ठाकारों से निवेदन है कि अपना हाथ और अंगुलियां बचाकर रखे।
लेकिन भाई खतरा किस से है?
अपनी पत्नियों से। और नही तो क्या।

जी हाँ आप सभी चिट्ठाकारों से निवेदन है कि अव्वल तो अपने हाथ और उसकी प्रत्येक अंगुली का बीमा करा लें। उसके बाद जब भी आपकी पत्नी, आपको बोले कि ब्लॉगिंग बन्द तो ब्लॉगिंग तुरन्त बन्द करिए। नही तो ऐसा ना कि इन जनाब की तरह आपको बाद मे पछताना पड़े।

किस्सा कुछ इस प्रकार है कि चीन मे एक जनाब इन्टरनैट के लती थे, अक्सर अपनी नैट सहेलियों से चैट किया करते थे (शुकुल सम्भल जाओ अब।) सोते जागते, उठते बैठते बस इन्टरनैट ही इन्टरनैट। उनकी पत्नी, इनकी इस आदत से बहुत परेशान थी। वो करे भी तो क्या करें। घर पर इन्टरनैट देखना बन्द किया गया तो ये जनाब इन्टरनैट कैफ़े मे जाकर फिर वही चैट पर लड़कियों से बातचीत शुरु कर दिए। पत्नी ने इन महोदय का पीछा किया और इन्हे इन्टरनैट कैफ़े मे रंगे हाथो (चैट करते हुए यार!, चीन है, इन्डिया थोड़े ही है, जो कैफ़े के अनेक इस्तेमाल होंगे) पकड़ लिया। बस जी फिर क्या था पत्नी ने कैफे में ही उसका हाथ काटा डाला। ना रहेगा बांस और ना बजेगी बांसुरी। है ना। पूरा समाचार यहाँ पर पढ लीजिए।

अब आप लोग भी ध्यान रखिएगा, कंही ऐसा ना हो, आपके हाथ को भी……

चलते चलते :भाभीजी द्वारा शुकुल का घर का इन्टरनैट (दो दिन के लिए ही सही) बन्द किया जा चुका है, अब भी अगर ये ना सुधरे तो अगले चरण मे ………..(समझ गए ना)

7 responses to “सावधान: अपना हाथ बचाकर रखें”

  1. arun Avatar

    दिख तो रहा है आज चैट पर से जल्दी भाग गये थे..हम तो समझते थे कि हम लोगो से ही चैट करने आते है ,..ये लडकियो वाला मामला क्या है जी ..विस्तृत विवरण दे..वरना हम भाभी को आपके बारे मे तफसील से मेल करेगे..पहला नंबर आपका ही ना आ जाये..सावधान..पंगे ना ले..:)

  2. ज्ञानदत्त पाण्डेय Avatar

    राम, राम. ऐसे आदमी हैं – अन्दाज ही न था.
    खैर आदमी ही हैं. शायद सम्भल गये हों! 🙂

  3. श्रीश शर्मा Avatar

    शुकुल जी इस उम्र में भी नहीं मान रहे, c u cool जैसों के रहते हमारे जैसों का क्या होगा। 🙂

  4. अनूप शुक्ल Avatar

    अफ़वाहें फ़ैलाने वाले देश के दुश्मन हैं। वैसे हम चूंकि मठाधीश भी बताये जा चुके हैं एकाध बार तो हम कहेंगे जीतेंद्र हमारा दाहिना हाथ है। 🙂

  5. समीर लाल Avatar

    चैटिंग वगैरह बंद करो और थोड़ा टिपियाने में मन लगाओ.

    काहे प्रिय सुकुल जी को लपेट रहे हैं? सीधे साधे तो हैं बेचारे. 🙂

  6. सागर चन्द नाहर Avatar

    बहुत गलत बात है आपके इस लेख से ब्लॉगर लोग हमारे कॉफे से आने में कतरायेंगे। क्या मिलेगा इस तरह लोगों को भड़काकर हमारे धंधे को चौपट करने में आपको???

    🙂 🙂

  7. नीरज दीवान Avatar

    ये तो दुःखद ख़बर है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Social Media

Advertisement