वैसे तो गाहे बगाहे मै आप लोगों को वैबलिंक देता ही रहता हूँ, लेकिन मैने सोचा है कि क्यों ना इसे सप्ताहिक रूप से नियमित कर दिया जाय। तो भाईयों और शुकुल की बहनों, पेश है इस बार के वैब लिंक, छोटी मोटी टीका टिप्पणी के साथ।
- अब क्या है अपने मिर्ची सेठ अपनी मिर्चियों के बोरो और कारोबार का पूरा हिसाब किताब आनलाइन रखते है तो पेश है उनके लिये बहुत सारी नयी साइटें जहाँ वे स्प्रेडशीट मे अपना हिसाब किताब रख सकते हैं।
- अब फोटो भी आनलाइट संपादित करनी है तो ये साइट मत भूलना।
- बच्चों को रात मे सोते समय कहानी सुनने की आदत है, परेशान मत होइये, यहाँ से आडियो स्टोरी डाउनलोड कर लीजिये, अभी तो अंग्रेजी मे ही है, कोई बन्धु आगे आये तो हिन्दी मे भी आ जायेंगी।
- साइट के लिये फ़्री मे आइकन चाहिये, तो लीजिये ना।
- साइट के लिये फोटो गैलरी का साफ़्टवेयर चाहिये तो एक क्या दसियों हाजिर हैं। अतुल भाई आप सुन रहे है ना?
- खबरें पढने के लिये अलग अलग साइट पर जाते है, काहे भैया, एक ही जगह पर सब कुछ लीजिये ना। जल्द ही अपने गूगल भैया हिन्दी मे खबरे देने वाले है, तब तक तो इसी से काम चलाइये।वैसे खबरों के लिये ये साइट भी अच्छी है।
- बिल्लू की खिड़कियों के चहेतो के लिये।
- जावास्क्रिप्ट सीखेंगे, बस दस मिनट का समय दीजिये और सीखिये अपने आप।
- क्या कहा? बहुत कुछ सीखना है, तो ये लीजिये।
- सीखने सिखाने मे घर के काम मत भूल जाइयेगा, नही तो श्रीमती जी के कोप का शिकार ना बन जाएं।कोई परेशानी आये तो ये साइट तो है ही ना।
Leave a Reply