शेविंग क्रीम के विकल्प

सुबह के सात बजे है, जैसे ही अलार्म क्लॉक ने अलार्म बजाया, मिर्जा साहिब हड़बड़ा के उठ बैठे। तुरन्त कूदकर बाथरुम मे पहुँचे। नित्य क्रियाओं से निबटने के बाद, जैसे ही शेविंग वाले बक्से की तरफ़ हाथ बढाया तो दिमाग भन्ना गया। शेविंग क्रीम तो खत्म हो गयी है, अब क्या करें? अभी तो गुप्ता की परचून की दुकान भी नही खुली होगी, फिर उसके यहाँ शेविंग क्रीम मिले ना मिले, करे भी तो क्या करें।कभी कभी ऐसी स्थिति हम सभी के साथ आती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि शेविंग क्रीम ना होने पर उसके कौन कौन से विकल्प घर पर ही उपलब्ध है। चलिए हम बताए देते है, आगे पढिए ना भई।

साबुन : जी हाँ आपका नहाने का साबुन। घर पर शेविंग क्रीम हो ना हो, लेकिन साबुन शर्तिया मिलेगा। यदि आप चेहरे की सुरक्षा चाहते है तो ग्लिसरीन वाला या बेबी सोप प्रयोग करिए, अन्यथा कोई भी साबुन चलेगा, लेकिन रिन वगैरहा मत लगा लेना, बाद मे डंडा लेकर हमारे पीछे पड़ो, कि तुमने ही सुझाया था, अब चेहरे के दानो का इलाज बताओ।

बालों का कन्डीशनर : घर पर अगर साबुन भी ना हो (लानत है।) तो बालों के कन्डीशनर से काम चलाया जा सकता है। अब आप कहेंगे कि साबुन नही, कन्डीशनर कैसे होगा। होगा यार! आप सपना साबुन भले ही भूल जाए, घर की लेडीज अपना शैम्पू/कन्डीशनर लेना कभी नही भूलती। कन्डीशनर मे वो सारे गुण होते है जो एक शेविंग क्रीम मे होते है, झाग भले ही अच्छा ना बने, लेकिन काम सही करेगा।

शैम्पू : शैम्पू भी प्रयोग कर सकते है, ध्यान रखिएगा बेबी शैम्पू हो तो बेहतर। शैम्पू से एक और फायदा होगा, चेहरे की गन्दगी/मैल भी साफ़ हो जाएगी। ट्राई करिएगा।

बेबी ऑयल : बच्चों का तेल, किसी भी बाल बच्चे वाले घर मे मिल जाएगा। इसका प्रयोग भी कर सकते है। इससे एक दिक्कत आ सकती है, उस्तरे (Razor) को वो स्मूथनैस नही मिलेगी, लेकिन काम चल जाएगा। एक बात और, तेल अगर रेज़र मे फँस जाए तो दो तीन बार पानी से धोना पड़ सकता है।

बॉडी लोशन : हाथो की क्रीम अथवा बॉडी लोशन मे वो स्मूथनैस होती है जो शेविंग करते समय जरुरी होती है। इससे आपके चेहरे पर निखार भी आएगा। वो कहते है ना, हींग लगे ना फिटकरी, रंग…….

मूँगफली का मक्खन : बच्चे पीनट बटर बहुत पसन्द करते है, उम्मीद है बच्चों की जिद के कारण आप इसको खरीद लाए हो, इसको भी शेविंग क्रीम के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते है।

डिशवाशिंग लिक्विड : अगर ऊपर बताए गया कोई भी सामान घर पर ना हो (वैसे उस केस शायद आप गुरद्वारे के बाहर ही बैठे, लंगर का इंतजार करते हुए बन्दे होगे), तो डिशवाशिंग अथवा बर्तन धोने वाले लिक्विड सोप का इस्तेमाल भी कर सकते है। ये भी ना हो तो हाथ धोने वाले लिक्विड से काम चलाइए।

नहाते नहाते शेव करिए : यदि इनमे से किसी का भी इंतजाम ना हो सकते तो शॉवर के नीचे, बिना कुछ भी लगाए,नहाते नहाते शेव करिएगा। एकदम परफैक्ट शेव बनेगी।

उम्मीद है इन सभी से आपका काम बन जाएगा। कोई ना कोई चीज तो घर पर जरुर होगी,क्या कहा? ये भी नही, तो भैया घर पर काहे बैठे हो, आओ हमारे साथ, ब्लॉगिंग मे टाइम वेस्ट करो ना। वैसे भी एक दिन शेव ना करोगे तो कोई आसमान थोड़े ही टूट पड़ेगा। अच्छा भैया अब हम चलते है, मिर्जा साहब बाहर इंतजार कर रहे है। आपको भी कोई और विकल्प पता हो तो जरुर बताइएगा।

इस लेख की प्रेरणा (टोपो आइडिया) इस लेख से मिला।

22 responses to “शेविंग क्रीम के विकल्प”

  1. डा.अमर कुमार Avatar

    वो तो ठीक है,
    पर आज दफ़्तर क्यों नहीं गये ?

  2. दिनेशराय द्विवेदी Avatar

    नहाते नहाते शेविंग वाला विचार अच्छा है।

  3. arun Avatar

    ये क्रीम या मक्खन गलत जगह काहे लगाते हो , आफ़िस जाकर बास को लगाओ ,चौगुना लाभ देगी 🙂 हम तो नहाते ही शेव करते है सो चाहिये ही नही ? वैसे बाबा रामदेव स्टाईल कोई बुरा नही है .

  4. Prashant Priyadarshi Avatar

    mast bhai..
    magar mera kaam in sabse nahi chalta hai.. bahut kada dadhi hai.. 🙁

  5. संजय बेंगाणी Avatar

    शेम्पू का तो उपयोग किया हुआ है 🙂 बाकी विकल्प भी बुरे नहीं.

  6. balkishan Avatar

    सही है.
    बहुत खूब.
    🙂 🙂 🙂

  7. अनूप शुक्ल Avatar

    साबुन के अलावा दूसरी चीजों के उपयोग की जरूरत क्या है जी? हम तो नहीं करते साबुन के अलावा कुछ दूसरा प्रयोग।

  8. Dr.Anurag Avatar

    दो विकल्प ओर है एक फिटकरी लगा कर खाली रेजर दूसरा बढ़ी दाढ़ी…..

  9. समीर लाल 'उड़न तश्तरी वाले' Avatar

    टूथ पेस्ट काहे भूल गये, वही लगा लो. :)अच्छी शेव बन जायेगी और ठंडा ठंडा भी लगेगा-आफ्टर शेव लोशन टाइप.

  10. Amit Avatar

    खामखा इतने महंगे-२ बिकल्प बता दिए, पड़ोस के नाई को दस रुपए देकर न करा लो शेव!! 😉 वैसे भी साबुन और शैम्पू के अतिरिक्त एक अकेले रहने वाले बैचलर के घर बाकी सामान मिलना बहुत कठिन है यदि कोई और बात नहीं है तो! 😉

  11. garima Avatar

    क्या बडे भईया, क्रीम लाया करो, खबरदार जो शैंपू-कंडीशनर को हाथ लगाया तो 😀

  12. कासिम Avatar
    कासिम

    लगता है शेविगं करते हुए क्रिम खत्म हो गयी.

  13. अनवारुल हसन Avatar

    भैया कभी जुते कि पोलिश लगा कर भी शेव बनाया है…उपयोग कर के देखिए. चेह्ररा आइना नजर आयेगा.

  14. अनवारुल हसन Avatar

    भैया कभी जुते कि पोलिश लगा कर भी शेव बनाया है…उपयोग कर के देखिए. चेह्ररा आइना नजर आयेगा.
    ANWARUL HASAN
    RJ-FM RAINBOW 100.7 LUCKNOW
    DIRECTOR- VOICE PRODUCTION

  15. Nishant Avatar
    Nishant

    जनाब, मैंने सुना है कि एक गाँव में कभी इतना सूखा पड़ा कि वहां का नाई लोगों के चेहरों पर थूक-थूक कर दाढी बनाया करता था।

  16. sushil Avatar

    mast likha ha yaar

  17. sanjay Avatar

    यहां देर से कमेंट मारने आया हूं पर शेविंग क्रीम का सबसे उम्‍दा विकल्‍प मैं आपको जरूर बताउंगा.. गवार पाठा यानि एलो विरा का इस्‍तेमाल करके देखें… सारी दुनिया की महंगी से महंगी क्रीम भूल जाएंगे. एकदम चिकना और बेदाग चेहरा निखर आएगा…. 🙂
    कुवैत के रेगिस्‍तानी इलाकों में तो यह बहुतायत में मिलेगा जीतू भाई… मैं दो साल राजस्‍थान में रहा तब वहां इसका जम कर इस्‍तेमाल किया… एकदम ओपनसोर्स टाइप का जुगाड़ है.

  18. Zakir Ali 'Rajneesh' Avatar

    एकदम सॉलिड जुगाड बताए हैं आपने। वैसे जब कभी जल्दी होती है तो नहाते नहाते मैं भी शेविंग कर लेता हूं।

  19. ashok punamia Avatar
    ashok punamia

    भाईसाहब,इस महंगाई के युग मे बेठे-बिठाये ही हजामत हो रही है,इन चीजो की जरुरत ही कहा है! हा–हा—हा—-.

  20. vijay Avatar

    good work on shave

  21. mahipal singh negi Avatar
    mahipal singh negi

    cream ka bahut acha solution hai yadi ain mauke par saving cream nahi meeli to alternative home bath soap se kam chal jayega

  22. roshan Avatar
    roshan

    hmmm….nariyal tel(pure) bhi use kar sakte hain..usse shave ekdam smooth banti hai..majak nhi kar rahe hain bhai,hum khud try karte hain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *