वर्डप्रेस के प्लग-इन का खजाना

हिन्दी चिट्ठाकारों मे काफी लोग वर्डप्रेस का प्रयोग करते है। वर्डप्रेस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसको प्रयोगकर्ताओं मे तकनीकी लोग काफी है और इनका समूह काफी बड़ा है। जैसा कि आप जानते है कि वर्डप्रेस मे प्लग-इन प्रयोग करके हम वर्डप्रेस और अधिक उन्नत तरीके से प्रयोग कर सकते है। ये प्लग-इन इन तकनीकी प्रयोक्ताओं के प्रयासो का ही नतीजा है।वर्डप्रेस की सफ़लता का राज यही तकनीकी प्रयोक्ता है, जो लोगों की जरुरत के हिसाब से प्लग-इन बनाकर, उसे वर्डप्रेस कम्यूनिटी को अर्पित कर देते है। तो लीजिए जनाब पेश है वर्डप्रेस के सैकड़ो प्लग-इन एक ही जगह पर, इस साइट पर ये सारे प्लग-इन विभिन्न श्रेणियों मे बँटे हुए है, आप देखिए, आपकी जरुरत कैसी है और अपना प्लग-इन डाउनलोड करिए।

अन्य लिंक
वर्डप्रेस की आधिकारिक साइट
वर्डप्रेस की साइट पर प्लग-इन डायरेक्टरी
वर्डप्रेस फोरम

3 responses to “वर्डप्रेस के प्लग-इन का खजाना”

  1. संजय बेंगाणी Avatar

    ख़जाना….लुट लो…

  2. विस्फोट Avatar

    आप चौधरी होना जानते हैं.

  3. amit gupta Avatar

    मुझे लगता है कि उस ब्लॉग पर एक स्पैल-चैक वाला प्लगिन लेखक के काफ़ी काम आएगा! 😉 बाकी तो सब चका-चक है, एकाध काम के प्लगिन और थीम मिल गई तो डाउनलोडिया लिए। लिंक के बारे में बताने के लिए आपको साधूवाद। 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *