ये हक़ीक़त है कि होता है असर बातों में

ये हक़ीक़त है कि होता है असर बातों में
तुम भी खुल जाओगे दो-चार मुलक़ातों में

तुम से सदियों की वफ़ाआें का कोई नाता न था
तुम से मिलने की लकीरें थीं मेरे हाथों में

तेरे वादों ने हमें घर से निकलने न दिया
लोग मौसम का मज़ा ले गए बरसातों में

अब न सूरज न सितारे न शमां न चांद
अपने ज़ख्म़ों का उजाला है घनी रातों में
सईद राही

One response to “ये हक़ीक़त है कि होता है असर बातों में”

  1. butalbital apap

    butalbital apap

Recent Posts

Social Media

Advertisement