ये अच्छी बात नही है।

मै यहाँ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की बात नही कर रहा, बात तो हो रही है ब्रिटेन के यार्कशायर शहर के ट्रान्सपोर्ट प्रमुख की कारगुजारियों की। ये जनाब शहर भर की ट्रेफ़िक लाइट्स का नियंत्रण करते है। अब हुआ यूं की इनकी बेटी की शादी थी, तो इन्होने बारात के रास्ते मे आने वाली सारी ट्रेफ़िक लाइटों को ग्रीन करवा दिया ताकि कारों के काफ़िले को गुजरने मे कोई दिक्कत ना हो। आप पूछेगे ये कौन सा बड़ा अपराध है, इन्डिया मे भले ना हो ब्रिटेन मे तो लोग इनके इस कृत्य पर इनकी छाती पर चढकर मूंग दल सकते है। सो जनाब लोगो ने पंगा किया, खूब हो हल्ला मचा। लेकिन ये ट्रान्सपोर्ट प्रमुख भी पुराने चावल थे, बोले ” मै तो शादी के बहाने ट्रेफ़िक लाइट्स की चैकिंग करवा रहा था, ताकि किसी आपत्ति के समय एम्बुलेन्स वगैरहा को गुजरने मे कोई परेशानी ना हो। फ़िर भी लोगो ने हो ह्ल्ला जारी रखा तो इन्होने झट से माफ़ी भी मांग ली। इसे कहते है नेतागिरी वाले गुर। अरे भई आप मेयर का चुनाव क्यों नही लड़ते? पक्का जीतेंगे, ये हमारा दावा है। आप मे वो सारे गुण है जो एक नेता मे होने चाहिये। अगर गुणों का अच्छी तरह से मेल करवाना है तो एक नेताजी की जन्मपत्री और अपनी जन्मपत्री के लेकर पहुँच जाइये मानसी के द्वारे, और मिलवा लीजिये कुन्डली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *