मेहमान का पन्ना

मेरे एक चिट्ठाकार मित्र है SV जो अमरीका मे रहते है, अपना अंग्रेजी और गुजराती मे ब्लाग लिखते है, तकनीकी ब्लाग और आटोमोबाइल्स के ब्लाग लेखन मे भी इनका अच्छा हाथ चलता है. उन्होने मेरे ब्लाग पर आकर कुछ लिखने की फरमाइश की थी. सो पेश है उनके द्वारा लिखी गयी कुछ पंक्तियां

भाषा का अमरीकीकरण
कभी आपने सोचा है कि जिस तरह से हम दिनोदिन अपनी बोलचाल की भाषा का अमरीकीकरण कर रहे है यदि उसी का हिन्दीकरण किया जाय तो कैसा लगेगा. जैसे इन वाक्यो को ही ले, यदि इनके हिन्दी अनुवाद मे बोला जाय तो कैसा लगेगा.

Have a nice day!
अच्छा दिन लो!

What’s up?
ऊपर क्या है?

You’re kidding!
तुम बच्चा बना रहे हो?

Don’t kid me!
मेरा बच्चा मत बनाओ

Yo, baby! What’s up?
बेटी यो, ऊपर क्या है?

Cool man!
ठन्डा आदमी

Don’t mess with me, dude.
मेरे साथ गन्दगी मत करो, एक हुस्ती

Check this out, man!
इसकी छानबीन करो, आदमी!

She’s so fine!
वो इतनी बेदाग है!

Listen buddy, that chick’s mine, okay!?
सुनो दोस्त, वो चूजा मेरा है, ठीक!?

Hey good looking; what’s cooking?
हे सुन्दरी;क्या पका रही हो?

Are you nuts?
क्या आप अखरोट है?

Son of a gun.
बच्चा बन्दूक का.

और इस कैमेस्ट्री को भी नोश फरमाइये

ना ये कैमेस्ट्री होती, ना मै स्टूडेन्ट होता
ना ये लैब होती ना ये एक्सीडेन्ट होता
अभी प्रेक्टिकल मे आयी नजर इक लड़की
सुन्दर थी नाक उसकी टेस्ट ट्यूब जैसी,
बातों मे उसकी ग्लूकोस की मिठास थी
सांसो मे इस्टर की खुशबू भी साथ थी
आंखो से झलका था कुछ इस तरह का प्यार
बिन पिये ही हो जाता था अल्कोहल का खुमार
बेनजीन सा होता था उसका प्रिसेन्स का एहसास
अन्धेरे मे होता था रेडियम का आभास
नजरे मिली, रियक्शन हुआ
कुछ इस तरह लव का प्रोडक्शन हुआ
लगने लगा उस के घर के चक्कर ऐसे
न्यूकलियस के चारो तरफ इलेक्ट्रान हो जैसे
उस दिन हमारे टैस्ट का कन्फरमेशन हुआ
जब उसके डैडी से हमारा इन्ट्रोडक्शन हुआ
सुन कर हमारी बात, वो ऐसे उछल पड़े
वाटर मे जैसे सोडियम भड़क उठे
वो बोले, होंश मे आओ, पहचानो अपनी औकात
आइरन मिल नही सकता कभी गोल्ड के साथ
ये सुनकर टूटा हमारा अरमान से भरा बीकर
और हम चुप रहे बेन्जलडीन का कड़वा घूंट पीकर
अब उस की याद के सिवा हमारा काम चलता ना था
जिन्दगी हो गयी अनसैच्यूरेटेड हाइड्रोकार्बन की तरह
और हम फिरते है आवारा हाइड्रोजन की तरह


आपके इनके द्वारा भेजी गयी रचनाये कैसी लगी, बताइयेगा जरूर.
SV को आपकी टिप्पणियों का इन्तजार रहेगा,
तो चूकिये मत, लिख डालिये अपनी टिप्पणियां

.

4 responses to “मेहमान का पन्ना”

  1. SV Avatar

    dhanyavaad! aap mehmanoo kaa achha khyal rkhatae ho. BTW, I could not get the Hindi tool to work. So please translate the comment in Hindi.

  2. अस वी Avatar

    धन्यवाद! आप मेह्मनो का अछा ख्यल र्खतए हो.

  3. cheap flextra ds

    cheap flextra ds

  4. aciphex

    aciphex

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *