मेरा पन्ना के चार साल पूरे

मुझे सभी पाठकों को बताते हुए, बेहद खुशी हो रही है कि आपके चहेते ब्लॉग मेरा पन्ना ने इसी सप्ताह चार साल पूरे किए है। आप सभी पाठकों का जो प्यार, प्रोत्साहन, सहयोग, सलाह और आलोचना मिली है, उससे  इस ब्लॉग को बेहतर बनाने मे बहुत मदद मिली है। आशा है आने वाले वर्षों मे भी आप लोगों का यही सहयोग मुझे लिखने की प्रेरणा देता रहेगा।

 ग्राफिक सौजन्य से :टीम तरकश

वैसे तो मेरे हिन्दी ब्लॉगिंग का सफर 31 अगस्त 2004 को शुरु हुआ था, लेकिन वो ब्लॉग रोमन मे था, (जिस प्लेटफार्म  पर लिखा था, अब वो ही नही रहा) । हिन्दी लेखन 3 सितम्बर 2004 को लिखना चालू हुआ था, जिसको शायद 5/6 सितम्बर को प्रकाशित किया गया था। अब ये देर क्यों हुई, ये मत पूछिएगा।  सोचा था कुछ कठिन हिन्दी के शब्द लिखेंगे, लेकिन जिस टूल से लिखते थे, उसमे काफी दिक्कते आयी। उस समय ना तो कोई सहायता करने वाला था, ना ही कोई चिट्ठाकार फोरम। इसलिए किसी तरह पोस्ट पूरी की और दो दिन बाद छाप दी। लेकिन इस परेशानी से ये जरुर हुआ कि आने वाले नए ब्लॉगरों की सहायता के लिए कमर कस ली और उन्हे ब्लॉग बनाने, हिन्दी लिखने मे भरपूर सहायता प्रदान करने का प्रयत्न किया। उसके बाद हिन्दी ब्लॉगिंग जो कुछ हुआ, वो आप सभी लोगों को पता है, यदि नही पता तो मेरे लेखों के लेखागार मे से हिन्दी ब्लॉगिंग का इतिहास लेख श्रॄंखला पढिए।

कुछ गणित भी हो जाए: मेरा पन्ना पर लगभग 950 से ज्यादा लेख लिखे गए है,  इसमे कुछ अधूरे लेख भी शामिल है,  जिनको प्रकाशित नही किया जा सका। आज मेरा पन्ना पर लगभग 400 से 500 विजिटर प्रतिदिन आते है। आज सुबह के हिट काउंटर के अनुसार अब तक मेरा पन्ना पर कुल मिलाकर 2,18,415 लोग आ चुके है। आने वाले पाठकों मे ज्यादातर गूगल भारत के सर्च इंजन से आते है। पाठकों की अधिकतर पसन्द मेरे किस्सागोई जैसे मोहल्ला पुराण, मिर्जा साहब वाले लेख है। लेकिन मेरे तकनीकी ज्ञान को भी पाठक बखूबी झेल लेते है। अलबत्ता कुछ अलग तरह के पाठक मेरे अर्थव्यव्स्था और शेयर बाजार सम्बंधी लेख भी पसन्द करते है। आप किस तरह के लेख पसन्द करते है, मुझे बताना मत भूलिएगा। आते रहिए और पढते रहिए आपका अपना पसन्दीदा ब्लॉग मेरा पन्ना

36 responses to “मेरा पन्ना के चार साल पूरे”

  1. गरिमा Avatar

    बडे भईया, अभी तो सिर्फ चौथा जन्मदिन मना रहे हैं, आपका ब्लॉग १०००वा जन्म दिन भी मनाये और रोज हजारो पाठक आयें… और मै तो आऊँगी ही 🙂 मेरी पहली बधाई टिका लिजीये… यिप्पी 🙂

  2. jitendra bhagat Avatar

    जानकर खुशी हुई कि‍ आप इतने समय से हि‍न्‍दी की सेवा कर रहे हैं। शुभकामना कि‍ आप आगे भी अपना सफर जारी रखें।

  3. neeshoo Avatar
    neeshoo

    badhai aap sabhi ko///

  4. G Vishwanath Avatar
    G Vishwanath

    आज से पाठकों की गिनती में एक और जोड़ लीजिए।
    बहुत सुन चुका हूँ आपके बारे में और आज पहली बार आपका ब्लॉग पढ़ रहा हूँ।
    देर से आने के लिए क्षमा चाहता हूँ।
    इतने सारे अच्छे चिट्ठे छप रहें हैं आजकल।
    सभी को पढ़ने के लिए समय नहीं मिलता।
    और हम जैसे लोग केवल पढ़ने से सन्तुष्ट नहीं होते।
    टिप्पणी किए बिना नहीं रह सकते।
    चार साल पूरे होने पर हार्दिक बधाई।
    लिखते रहिए और हम आज से आपके चिट्ठे पढ़ते रहेंगे।
    शुभकामनाएं
    गोपालकृष्ण विश्वनाथ
    जे पी नगर, बेंगळूरु
    (एक अहिन्दी भाषी हिन्दी प्रेमी)

  5. vineet Avatar

    akho makho diya darakho
    jo aapke blog ko nazrayae
    uski fute dono akho

  6. seema gupta Avatar

    “Congratulations for completing four years in blog word and all the best for future”

    Regards

  7. sangita puri Avatar

    चार वर्ष पूरे करने की बहुत बहुत बधाई। उम्मीद है , इसी सफलता के साथ हजारो वर्ष पूरे होंगे।

  8. bhuvnesh Avatar
    bhuvnesh

    जीतूजी को को बहुत बहुत बधाईयां….

  9. Jagdish Bhatia Avatar

    बहुत बहुत बधाई। 🙂

  10. अफ़लातून Avatar

    इस मुबारक़ मौके पर हार्दिक शुभ कामनाएं लें । सप्रेम

  11. Hari Joshi Avatar

    पढ़कर प्रसन्नता हुई। मुबारक। आपके ब्लाग पाठकों की संख्या हजारी हो।

  12. अनूप शुक्ल Avatar

    ब्लागजगत में तुम्हारे लड़कपन से ताऊ बनने के सफ़र के हम गवाह हैं। न जाने कित्ते किस्से हैं। मुबारक हो चौथा जनमदिन।

  13. Gyan Dutt Pandey Avatar

    वाह, मुझसे ढ़ाई साल बड़े! बधाई हो जी!

  14. संजय बेंगाणी Avatar

    चार साल के हो गए हैं, बधाई स्वीकारें. और पार्टी का इंतजाम करें, बधाई उसी लालच में टिकाई है 🙂

  15. Dr. Arvind Mishra Avatar

    बहुत बहुत बधाई !

  16. shobha Avatar
    shobha

    ब्लाग का जन्मदिन मुबारक हो।

  17. अशोक पाण्‍डेय Avatar

    हार्दिक बधाई।
    आप इसी तरह हर साल हंसी-खुशी से जन्‍मदिन मनाते रहें और हम दूर से ही केक की सुगंध लेकर खुशी से टिपियाते रहें 🙂

  18. समीर लाल 'उड़न तश्तरी वाले' Avatar

    पार्टी का इंतजाम करें.बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

  19. Tarun Avatar

    Badhai ho Jeetu bhai, hindi blogging ke to hum langotiye yaar huve…..Assha hai ye saath shoot boot ke layak ho jaane tak rahega….

    Haapy 4th birthday.

  20. eswami Avatar

    बहुत बहुत बधा॑ई
    लगे रहो मेरे भाई

  21. amit Avatar

    mubarak ho dada. sanjay bhai se sehmat hoon, party ka intezaam kiya jaaye, ham badhai usi laalach mein de raha hoon!! 😉 😀

  22. satish saxena Avatar

    आप उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने हिन्दी ब्लाग को यहाँ तक पहुंचाया ! आपके सतत प्रयत्नों को प्रणाम !

  23. उन्मुक्त Avatar

    बधाई। यह चिट्टा ४० साल पूरे करे।

  24. Kasim Avatar
    Kasim

    kya 4 saal ho gaye

    ek recap likhe

  25. venus kesari Avatar

    happy birthday to MERA PANNA

  26. - लावण्या Avatar

    अनूप भाई व आप और अन्य शुरुआती हिन्दी ब्लोगरोँ ने हिन्दी ब्लोग जगत के लिये एक नई दिशा खोल दी !
    आप नियमित लिखते रहे हैँ – ४ थी साल गिरह पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ
    – लावण्या

  27. शास्त्री जे सी फिलिप् Avatar

    हार्दिक बधाई स्वीकार करें. ईश्वर आपको शतायु करें!!

    मुझे आज भी याद है कि आप ने किस तरह मेरी ऊगली पकड कर इस चिट्ठालोक में मेरा स्वागत किया था एवं रास्ता दिखाया था!!

    सस्नेह

    — शास्त्री जे सी फिलिप

    — हिन्दी चिट्ठाकारी के विकास के लिये जरूरी है कि हम सब अपनी टिप्पणियों से एक दूसरे को प्रोत्साहित करें

  28. mamta Avatar

    थोडी देर से ही सही पर बहुत -बहुत बधाई !!

  29. cricketcrazy Avatar

    badhai. Hindi ki shaan isee tarah badhati rahe.aap sab badhate rahen.

  30. सागर नाहर Avatar

    मेरी तरफ से भी हार्दिक बधाई स्वीकार करें।

  31. हिंदी ब्लॉगर Avatar

    बधाई हो!
    हिंदी ब्लॉगों की बढ़ती संख्या और लोकप्रियता को देख कर हमारे जैसे तमाम हिंदीप्रेमियों को ख़ुशी होती है, लेकिन आप उन लोगों में से हैं जिन्हें इस प्रगति पर खुशी के साथ-साथ गर्व भी होता होगा. हिंदी ब्लॉगिंग के शुरुआती काल में आपकी सक्रियता वैसे ही बेहद संक्रामक थी. लेकिन इसके अलावा भी बहुतों को आपने आगे बढ़ कर हौसला बढ़ाया. कई बेमतलब के विवादों को शांत कराने और सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में भी आपकी(अनूप जी के साथ) प्रमुख भूमिका रही. अनेकों नव-ब्लॉगरों ने आपसे तकनीकी सहायता पाई है.
    निरंतर लिखते रहें. जन्मदिन की शुभकामनाएँ!

  32. अतुल शर्मा Avatar

    मेरी ओर से भी बधाइयाँ! आप ऐसे ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें।

  33. شات Avatar

    बधाई हो!
    हिंदी ब्लॉगों की बढ़ती संख्या और लोकप्रियता को देख कर हमारे जैसे तमाम हिंदीप्रे

  34. Garima am Avatar
    Garima am

    Muje iss blog ne pahli baar me hi kafi prbhavit kiya hai isse padhne se meri ruchi hindi me jyada badhi hai.

  35. Garima Avatar
    Garima

    Hindi jagat me ye ak bahut badda aur prsensniye kadam hai.isse logo me hindi ko lekar jo soach hai kafi haad tak badlegi.

  36. Satyaprakash Sharma Avatar

    चार साल पूर करने पर बहुत बहुत बधाई हो

    संसार का सबसे बडा शैक्षिण संस्‍थान विवाह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *