मुझे सभी पाठकों को बताते हुए, बेहद खुशी हो रही है कि आपके चहेते ब्लॉग मेरा पन्ना ने इसी सप्ताह चार साल पूरे किए है। आप सभी पाठकों का जो प्यार, प्रोत्साहन, सहयोग, सलाह और आलोचना मिली है, उससे इस ब्लॉग को बेहतर बनाने मे बहुत मदद मिली है। आशा है आने वाले वर्षों मे भी आप लोगों का यही सहयोग मुझे लिखने की प्रेरणा देता रहेगा।
ग्राफिक सौजन्य से :टीम तरकश
वैसे तो मेरे हिन्दी ब्लॉगिंग का सफर 31 अगस्त 2004 को शुरु हुआ था, लेकिन वो ब्लॉग रोमन मे था, (जिस प्लेटफार्म पर लिखा था, अब वो ही नही रहा) । हिन्दी लेखन 3 सितम्बर 2004 को लिखना चालू हुआ था, जिसको शायद 5/6 सितम्बर को प्रकाशित किया गया था। अब ये देर क्यों हुई, ये मत पूछिएगा। सोचा था कुछ कठिन हिन्दी के शब्द लिखेंगे, लेकिन जिस टूल से लिखते थे, उसमे काफी दिक्कते आयी। उस समय ना तो कोई सहायता करने वाला था, ना ही कोई चिट्ठाकार फोरम। इसलिए किसी तरह पोस्ट पूरी की और दो दिन बाद छाप दी। लेकिन इस परेशानी से ये जरुर हुआ कि आने वाले नए ब्लॉगरों की सहायता के लिए कमर कस ली और उन्हे ब्लॉग बनाने, हिन्दी लिखने मे भरपूर सहायता प्रदान करने का प्रयत्न किया। उसके बाद हिन्दी ब्लॉगिंग जो कुछ हुआ, वो आप सभी लोगों को पता है, यदि नही पता तो मेरे लेखों के लेखागार मे से हिन्दी ब्लॉगिंग का इतिहास लेख श्रॄंखला पढिए।
कुछ गणित भी हो जाए: मेरा पन्ना पर लगभग 950 से ज्यादा लेख लिखे गए है, इसमे कुछ अधूरे लेख भी शामिल है, जिनको प्रकाशित नही किया जा सका। आज मेरा पन्ना पर लगभग 400 से 500 विजिटर प्रतिदिन आते है। आज सुबह के हिट काउंटर के अनुसार अब तक मेरा पन्ना पर कुल मिलाकर 2,18,415 लोग आ चुके है। आने वाले पाठकों मे ज्यादातर गूगल भारत के सर्च इंजन से आते है। पाठकों की अधिकतर पसन्द मेरे किस्सागोई जैसे मोहल्ला पुराण, मिर्जा साहब वाले लेख है। लेकिन मेरे तकनीकी ज्ञान को भी पाठक बखूबी झेल लेते है। अलबत्ता कुछ अलग तरह के पाठक मेरे अर्थव्यव्स्था और शेयर बाजार सम्बंधी लेख भी पसन्द करते है। आप किस तरह के लेख पसन्द करते है, मुझे बताना मत भूलिएगा। आते रहिए और पढते रहिए आपका अपना पसन्दीदा ब्लॉग मेरा पन्ना ।
Leave a Reply