कौन कहता है कि वैब पर मुफ़्त मे कुछ नही मिलता। अमां ढूंढो तो क्या नही मिल सकता। अब आपको अपने फ़ोटो, गाने,वीडियो या कुछ और जरुरी फ़ाइले स्टोर करनी है तो वैब से अच्छा साधन और क्या हो सकता है, वो भी मुफ़्त। एक नही दो नही, जनाब पेश है पचास से ज्यादा फ़्री होस्टिंग प्रोवाइडर जो आपकी फ़ाइलों को स्टोर करेंगे। बाकी चीजे आप खुद समझ लीजिये। लिंक तो ये रहा। (मार्फ़त कापी-लाग )
ट्राई कीजिये स्वादिष्ट (del.icio.us) का नया नवेला फ़ायरफ़ाक्स एक्स्टेन्शन है ना सचमुच स्वादिष्ट। अब जब बात फ़ायरफ़ाक्स की हो रही है तो इसको भी पढ लीजिये (मार्फ़त लाइफ़हैकर)
बात फ़ाइल होस्टिंग की हो और हम वैब साइट डिजाइन के बारे मे बात ना करे ऐसा कैसे हो सकता है पेश है “इधर पकड़ उधर छोड़” (Drag and Drop) साइट डिजाइन सर्विस, मिनटों मे अपनी साइट बनाइये। विश्वास नही आता, लीजिये वीडियो ही देख लीजिये, या फ़िर खुद ट्राई करिये।
क्या आप अपने विन्डोज कम्प्यूटर पर पीएचपी,माइएसक्यूएल (AMP : Apache,MySQL and PHP) वगैरहा इन्स्टाल करना चाहते है, तो भैया XAMPP से अच्छा पैकेज (वो भी फ़्री में) और कहाँ मिलेगा, इसमे बहुत सारे टूल्स जैसे phpMyAdmin वगैरहा सब शामिल है, लाइट वर्जन से भी काम चल जायेगा। तो डाउनलोड करिये ना।
Leave a Reply