आज दुनिया मे कम्पयूटर साफ्टवेयर की दुनिया मे फ्रीवेयर का ही बोलबाला है, दुनिया भर के कम्पयूटर साफ्टवेयर फ्रीवेयर यानि फ्री के साफ्टवेयर से भरे पड़े है.आप अपनी आवश्यकता बताइये, साफ्टवेयर हाजिर होगा, कभी कभी तो ये फ्रीवेयर के साफ्टवेयर अपने खर्चीले प्रतियोगियों से भी बेहतर है. एक नजर डालिये फ्रीवेयर मिलने वाले साफ्टवेयर पर, मैने कोशिश कि है इन सबको सम्बद्द वर्गो मे डाल सकूँ. तो जनाब पेश है फ्री का माल, बेमिसाल
आपरेटिंग सिस्टम
लिनिक्स के कई तरह के वर्जन बाजार मे उपलब्ध है.
इन्टरनैट ब्राउजर
इन्टरनैट ब्राउजर के बाजार मे तो मौजिला फायरफाक्स का ही बोलबाला है, ये अपने प्रतियोगी इन्टरनैट एक्सप्लोरर से काफी आगे है. इसको यहाँ से डाउनलोड करें.बात यंही तक नही थमती, इसके विस्तारकों का तो भरा पूरा संसार है, अपनी पसन्द बताइये और विस्तारक पाइये
इमेल सिस्टम
फायरफोक्स वालों ने ही थन्डरबर्ड बनाया है, अभी यह इतना पापुलर नही हुआ है लेकिन एक दिन ये माइक्रोसाफ्ट के आउटलुक को पीछे छोड़ देगा.
ब्लागिंग साफ्टवेयर
वर्डप्रेस जैसा कोई नही, क्या इसके बारे मे भी कुछ लिखने की जरूरत है?
मल्टीमीडिया
आउडासिटी से आप अपनी खुद की MP3 फाइल बना सकते है.
आडियोग्रेबर से आप अपनी सीडीरोम के गानों को MP3 मे बदल सकते है
एमपीथ्रीबुकहैल्पर से आप MP3 फाइलों का समुचित रखरखाव कर सकते है, और भी काफी प्रयोग है इसके.
एमडब्लूस्नैप से आप अपनी स्क्रीन के किसी भी हिस्से का फोटो खींच सकते है, डाक्यूमेन्टेशन के लिये बहुत अच्छी यूटीलिटी है.
कम्पयूटर की सुरक्षा सम्बंधित
एडअवैयर के द्वारा आप अपने कम्पयूटर को हैकरों से सुरक्षित कर सकते है.
एवीजी एन्टीवायरस द्वारा आप कम्पयूटर पर वायरसो के होने वाले आक्रमणो से रक्षा कर सकते है.
स्पाइबोट सर्च एन्ड डिस्ट्रोय द्वारा आप दुनिया भर के एडवेयर और स्पाइवेयर से छुटकारा पा सकते है.
फ्रीवेयर साइट्स
सोर्सफोर्ज दुनिया की सबसे बड़ी फ्रीवेयर साइट है
स्नैपफाइल पर भी काफी अच्छे फ्रीवेयर टूल्स मिल जाते है
सरोवर, भारतीय साफ्टवेयरो के लिये सोर्सफोर्ज जैसा स्थल है.
कम्पयूटर यूटीलिटी
अब इसमे तो बहुत बड़ी रेन्ज है, फिर भी मै अपनी पसन्द के कुछ टूल्स बताता हूँ
पीडीएफक्रियेटर , प्रोग्राम एडीटर,विनडायरस्टैट अच्छे साफ्टवेयर है.
और जाते जाते, ओपेनसीडी देखना मत भूलियेगा
Leave a Reply