दोस्तों आप सभी के सहयोग का बहुत बहुत शुक्रिया। पिछ्ला कुछ समय मेरे लिये काफ़ी मुशकिलों भरा था। मुझे खुशी है कि आप सभी ने मेरा पन्ना मे अपना विश्वास बनाये रखा। नया साल है तो कुछ नया भी होना चाहिये ना। तो जनाब पेश है “मेरे सपनों का भारत” बाकी की सारी जानकारी आपको वहाँ मिल जायेगी।
मेरा लेखन का कार्य शुरु हो चुका है, जल्द ही नयी पोस्ट के साथ आपके सामने हाजिर होऊंगा।सबसे पहले तो अनुगूँज की प्रविष्टि लिखूंगा, थोड़ा सा इन्तज़ार कीजिये।
एक बार फ़िर आप सभी का शुक्रिया।
Leave a Reply