अमां यार! ये भी कोई बात है।
अभी भोला के ब्लॉग पर टिप्पणी करने गया, वहाँ बोला गया कि गूगल वाले एकाउन्ट से लागिन करो,
हमने कर दिया, वो हमारी टिप्पणी तो खा गया, उल्टा हमको ब्लॉगर का डैशबोर्ड दिखाने लगा (उसी टिप्पणी वाले छोटे बक्से में)
अमा अगर हमको अपने ब्लॉग पर लिखना होता तो हम भोला के ब्लॉग से काहे जाते, फुल स्क्रीन से ना करते?
लेकिन इस ब्लॉगर को अब कौन समझाए?
मास्टर जी, आपके पास (ब्लॉगस्पाट की) टार्च है, आप ही कुछ प्रकाश डालिए।
Leave a Reply