ब्लॉगर पर टिप्पणी समस्या

अमां यार! ये भी कोई बात है।
अभी भोला के ब्लॉग पर टिप्पणी करने गया, वहाँ बोला गया कि गूगल वाले एकाउन्ट से लागिन करो,
हमने कर दिया, वो हमारी टिप्पणी तो खा गया, उल्टा हमको ब्लॉगर का डैशबोर्ड दिखाने लगा (उसी टिप्पणी वाले छोटे बक्से में)
अमा अगर हमको अपने ब्लॉग पर लिखना होता तो हम भोला के ब्लॉग से काहे जाते, फुल स्क्रीन से ना करते?

लेकिन इस ब्लॉगर को अब कौन समझाए?
मास्टर जी, आपके पास (ब्लॉगस्पाट की) टार्च है, आप ही कुछ प्रकाश डालिए।

6 responses to “ब्लॉगर पर टिप्पणी समस्या”

  1. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' Avatar

    अब इस बारे में मास्टर जी खुद दुखी हैं, हमारा सबक तो यही है कि Publish बटन दबाने से पहले लिखी हुई टिप्पणी कॉपी कर लो, कुछ गड़बड़ हुई तो पेस्ट कर दुबारा कर लो। मेरी कई बार अच्छी खासी टिप्पणियाँ इस समस्या की भेंट चढ़ गई। इस बारे में खुन्दक निकालने की में खुद सोच रहा था।

  2. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' Avatar

    अब ब्लॉगर का तो हम कुछ कर नहीं सकते लेकिन टिप्पणियों को बचाने के लिए कुछ जुगाड़ हैं जिनके बारे में शीघ्र ही लिखता हूँ।

  3. श्रीश शर्मा 'ई-पंडित' Avatar

    जीतू भैया ये साइडबार में अक्षरग्राम का जो एड लगाया है इसका कोड दो जी हम भी लगाएंगे अपने चिट्ठे पर।

  4. संजय बेंगाणी Avatar
    संजय बेंगाणी

    चौधरी साहब, एक बारमें ही हेरान परेशान हो गए!!

    यहाँ तो रोज का काम है. तभी तो लिखना पड़ा, “टिपाणीकार का दर्द न जाने कोय”.

  5. समीर लाल Avatar

    “टिपाणीकार का दर्द न जाने कोय”.

    –संजय से हमदर्दी है मगर कोई उपाय तो बताओ यार.क्या करें हम ब्लागर ऑफ ब्लागस्पाट. 🙂

  6. SHUAIB Avatar

    जीतू भैया ये साइडबार में अक्षरग्राम का जो एड लगाया है इसका कोड दो जी हम भी लगाएंगे अपने चिट्ठे पर 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *