ब्लागनाद का शुभारम्भ

साथियों,
मुझे आपको बताते हुए बहुत ही हर्ष हो रहा है कि हिन्दी चिट्ठाकारों के अथक परिश्रम और पारस्परिक सहयोग से ब्लागनाद यानि कि हिन्दी के प्रथम ब्लाग रेडियो का शुभारम्भ हो गया है.ये ब्लाग रेडियो समर्पित है उन सभी दोस्तो को जो हिन्दी से प्यार करते है.इसको यहाँ पर देखें.


कभी कभी हमारे अहिन्दी भाषी भाई जो हिन्दी पढ तो लेते है लेकिन लिख नही पाते, या उनके पास लिखने का समय नही होता, उनके लिये एक ब्लाग रेडियों की कमी खल रही थी. लेकिन इसका मतलब ये नही है कि यह रेडियो सिर्फ हिन्दी ब्लाग के लिये होगा. हम सभी भाषा के आडियों ब्लाग इस ब्लागरेडियों के लिये आमंत्रित करते है.

तो फिर देर किस बात की है, शुरु हो जाइये और सुना दीजिये, दुनिया को अपनी आवाज.
अपनी आवाज रिकार्ड करने सम्बंधित सारी सहायता ब्लागनाद पर उपलब्ध है.

मै तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूँगा अपने अतुल भाई जिनके सहयोग के बिना यह सपना अधूरा ही रह जाता. साथ ही मै शुक्रिया अदा करना चाहूँगा अपने ईस्वामी भाई का जिन्होने अपने उपयोगी सुझाव दिये.

अभी यह ब्लागरेडियो अपनी बीटा स्टेज मे है, आपसे निवेदन है कि अपने उपयोगी सुझाव एव आलोचनाये हमे बताये. साथ ही वैबसाइट से रिलेटेज परिकल्पना पर भी आपके विचार और सुझाव आमंत्रित है.हमे आपके पत्रो का इन्तजार रहेगा.

आपका साथी
जितेन्द्र चौधरी

8 responses to “ब्लागनाद का शुभारम्भ”

  1. Debashish Avatar
    Debashish

    Hearty congrats for another first 🙂 I must say I was totally unaware of this. ALl the best and I think it would be boon for lazy bloggers for me.

    A suggestion: When we click on the Category in the Jukebox all audio files (with author name, Title and Date created) should be listed. When user clicks any listing then only the file should be played. Other suggestions:
    (1) Most popular files (based on hits)
    (2) Link to the transcript, wherever applicable
    (3) Some kind of XML feed through which newsreaders could be alerted when new files are uploaded.

    Greate work Jitu bhai, Atul and Raman 🙂 Way to go!

  2. जीतू Avatar

    खाली खाली बधाईया देने वाले सावधान !

    बिना MP3 फाइल के बधाई स्वीकार नही की जायेगी.
    मतलब आपकी आवाज ब्लागनाद पर आनी जरूरी है.
    जितने ज्यादा दिन आप फाइल भेजने मे लगायेंगे, उतने ज्यादा आप पर पेनाल्टी बढती जायेगी.

  3. रमण कौल Avatar

    यहाँ जीतू और अतुल के साथ बधाई के पात्र हैं ईस्वामी। बधाई हो तीनों को। मैं तो अभी अपना माइक्रोफोन ही ढूंढ रहा हूँ :-)।

  4. पंकज नरुला Avatar

    और जिन भाईयों की आवाज पहले से ही रेडियो पर है वे तो टाइम ले कर अपनी और आवाज भेज सकते हैं। बधाईयाँ मित्र।

  5. अनुनाद Avatar
    अनुनाद

    मित्रों की आवाज सुनकर और आननद मिल रहा है | मैं लिखने और बोलने को एक दूसरे का पूरक समझता हूँ | इससे हमारी अभिब्यक्ति को और बल मिलेगा |

    सभी मित्रों को बधाई , जिनके प्रयास का यह फल है ..

    अनुनाद

  6. Atul Avatar
    Atul

    Pankaj Bhai
    Please send more poetry of surendra sharma. They will be a big hit.

  7. Tarun Avatar

    Congrats and all the best to all of you. You guys have done really a great job. Will check this blognad from home. 🙂

  8. laxmikant Avatar
    laxmikant

    badhiya hai..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *